img-fluid

इन 17 जगहों पर होगी शराबबंदी, महेश्वर कैबिनेट में फैसला ले सकते हैं CM मोहन यादव

January 24, 2025

महेश्वर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) महेश्वर (Maheshwar) में बुलाई गई है. इस कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा, जिसमें से एक बड़ा फैसला प्रदेश के धार्मिक शहरों (Religious Cities) में शराबबंदी का हो सकता है.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि हमारी सरकार विचार कर रही है कि हमारे धार्मिक नगरों पर हम अपनी नीति में संशोधन करें और धार्मिक नगरों से शराबबंदी की तरफ बढ़े. धार्मिक शहरों में शराबबंदी को लेकर सामाजिक संगठनों के साथ-साथ साधु संतों से भी परामर्श लिया गया है.


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार (23 जनवरी) को कहा कि उनकी सरकार राज्य में 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी. हालांकि उन्होंने इसके नाम नहीं गिनाए. उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में जहां भी भगवान कृष्ण और भगवान राम ने अपने कदम रखे हैं, वहां शराब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.’’

मुख्यमंत्री ने राज्य के नरसिंहपुर जिले में एक समारोह के दौरान कहा, ‘‘शराब के सेवन के दुष्प्रभावों से हर कोई वाकिफ है. हम नहीं चाहते कि हमारे युवा बिगड़ें, क्योंकि वे देश का भविष्य हैं. मध्य प्रदेश सरकार 17 धार्मिक स्थलों पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएगी.’’

प्रदेश में उज्जैन, मैहर, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, ओरछा, चित्रकूट, अमरकंटक, महेश्वर, ओंकारेश्वर, मंडलेश्वर, सलकनपुर, बांदकपुर, कुंडलपुर, बरमानकला, लिंगा और बरमानखुर्द जैसे धार्मिक शहर है. महेश्वर कैबिनेट में धार्मिक शहरों में शराबबंदी के अलावा नई ट्रांसफर नीति और महिला सशक्तिकरण नीति भी लाई जा सकती है.

Share:

  • इंदौर: भिक्षा देने वालो के खिलाफ पुलिस ने की FIR दर्ज

    Fri Jan 24 , 2025
    इंदौर। इंदौर शहर (Indor City) में भिक्षाव्रती (Mendicant) पर रोक लगने के बावजूद शहर में भिक्षुक तो घूम ही रहे हैं, साथ में भिक्षा देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं भंवरकुआ थाने (Bhanwarkua Police Station) पर पहले बार भिक्षा देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved