img-fluid

1100 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार, इस कंपनी में हो रही बड़ी छंटनी… कॉफी का है कारोबार

February 25, 2025

नई दिल्ली. कॉफी (coffee) की बात आती है, तो स्टारबक्स (Starbucks Coffee) का नाम जुबान पर आ जाता है. जी हां, ये कंपनी दुनियाभर में कॉफीहाउस चेन चलाती है और भारत में Tata Group के साथ इसका ज्वाइंट वेंचर है. अब इस बड़ी कंपनी में कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार लटक रही है और 1100 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए लिस्ट तैयार कर ली गई है. Starbucks CEO ने कंपनी के लिए रिस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत इस Lay Off का ऐलान किया है.

बिक्री में गिरावट के बीच छंटनी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Starbucks Corp अपनी वर्कफोर्स में 1100 कर्चारियों की कटौती करने जा रही है. चेयरमैन और सीईओ ब्रायन निकोल ने बीते साल सितंबर 2024 में अपना पद संभालने के बाद बिक्री में आई गिरावट के बीच इस छंटनी का ऐलान किया है. रिपोर्ट में कंपनी के हवाले से बताया गया है कि सोमवार को कर्मचारियों के नाम जारी एक पत्र में ये जानकारी शेयर की गई और मंगलवार दोपहर तक इस छंटनी के शिकार होने जा रहे कर्मचारियों को सूचना दे दी जाएगी.

CEO ने पहले ही दिए थे संकेत
ब्रायन निकोल ने इस छंटनी के संकेत साल 2025 की शुरुआत में ही दे दिए थे. उन्होंने कहा था की मार्च महीने की शुरुआत में Starbucks Lay Off का कदम उठा सकती है. अब उन्होंने1100 कर्मचारियों की छंटनी के साथ ही ये भी कहा है कि कंपनी में खाली पड़े सैकड़ों पदों को भी खत्म किया जाएगा. बता दें कि दुनियाभर में स्टारबक्स के साथ करीब 16000 कर्मचारी काम करते हैं. कंपनी के दुनिया के 80 देशों में 36,000 से ज्यादा स्टोर हैं.

इन कर्मचारियों पर छंटनी का असर नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, Starbucks के सीईओ ब्रायन निकोल ने छंटनी के संबंध में जारी अपने पत्र में साफ किया है कि हमारा इरादा अधिक कुशलता से काम करना, जवाबदेही बढ़ाना, जटिलता कम करना और बेहतर एकीकरण को बढ़ावा देना है, इसके मद्देनजर वर्कफोर्स में कटौती का कदम उठाया जा रहा है, लेकिन रोस्टिंग और वेयरहाउस से संबंधिक स्टाफ पर इसका असर नहीं होगा. इसके साथ ही जो कर्मचारियों इस छंटनी का शिकार होने वाले हैं, उन्हें 2 मई 2025 तक सैलरी और अन्य लाभ मिलते रहेंगे.

भारत में Tata के साथ ज्वाइंट बेंचर
भारत में भी Starbucks का बड़ा बिजनेस है और देश में कंपनी टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Consumer Products के साथ ज्वाइंट वेंचर चलाती है. टाटा स्टारबक्स ने अक्टूबर 2012 में भारत में कॉफीहाउस चेन का कारोबार शुरू किया था और इसे लगातार आगे बढ़ाने पर फोकस कर रही है. बीते साल 2024 तक इसके 390 स्टोर मौजूद थे और 2028 तक 1000 स्टोर खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Share:

  • भारत की खेती-बाड़ी में AI हो रहा यूज, Elon Musk भी हुए फैन, सत्य नडेला ने शेयर किया वीडियो

    Tue Feb 25 , 2025
    नई दिल्ली. AI की चर्चा हर जगह है, जहां कोई इसकी तारीफ के कसीदे पढ़ रहा है तो कोई इससे होने वाले खतरों के बारे में बता रहा है. वहीं चंद भारतीय किसान AI को खेतीबाड़ी में इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी जानकारी Microsoft CEO सत्य नडेला ने दी है. इसके बाद Tesla CEO Elon […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved