img-fluid

MP: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, मुरैना, ग्वालियर और खंडवा सीट पर घोषित किए प्रत्याशी

April 06, 2024

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए मध्य प्रदेश के 3 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने ग्वालियर से प्रवीण पाठक, मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार और खंडवा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है.

खंडवा में नरेंद्र पटेल का भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल से मुकाबला है। कांग्रेस ने मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह के सामने सत्यपाल सिंह सिकरवार को मैदान में उतारा है। वहीं, ग्वालियर में भाजपा के भारत सिंह कुशवाह के सामने प्रवीण पाठक को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अब तक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी गई है।

मुरैना में मुकाबला एक समाज के लोगों के बीच

सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) मुरैना जिले की सुमावली सीट से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। भाई सतीश सिकरवार ग्वालियर से कांग्रेस के विधायक हैं। भाभी शोभा सिकरवार ग्वालियर की महापौर हैं। नीटू के लिए उमंग सिंघार पैरवी कर रहे थे। जबकि जीतू पटवारी जौरा विधायक पंकज उपाध्याय के लिए लॉबिंग कर रहे थे। विदिशा का टिकट उमंग की पसंद से ना दिए जाने के चलते वे नाराज चल रहे हैं। नीटू को टिकट देकर कांग्रेस ने उमंग को साधने और मुरैना लोकसभा में निर्णायक ठाकुर वोटर्स को साधने की कोशिश की है। बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर को प्रत्याशी बनाया है। अब एक ही समाज के प्रत्याशी बीजेपी और कांग्रेस से आमने-सामने होंगे। इस सीट पर बसपा का उम्मीदवार अहम होगा।

Share:

  • महू से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामकिशोर शुक्ला की बीजेपी में हुई वापसी

    Sat Apr 6 , 2024
    महू। भाजपा (BJP) से बागी होकर कांग्रेस (Congress) के टिकट पर महू विधानसभा क्षेत्र (mhow assembly constituency) से चुनाव लड़ने वाले राम किशोर शुक्ला (Ram Kishore Shukla) ने एक बार फिर भाजपा का दामन थाम लिया है। शुक्ला ने शनिवार को महू विधायक उषा ठाकुर (Usha Thakur) के घर पहुंच कर एक बार फिर भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved