डार्मस्टेड (Darmstadt)। यूरोप की अंतरिक्ष संस्था यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने पहली बार यूट्यूब (youtube) पर मंगल ग्रह से सीधा प्रसारण (live streaming) करने में सफलता पाई है। इस लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) से लाल ग्रह की अनदेखी झलक दिखी।
यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने मार्स एक्सप्रेस ऑर्बिटर के लॉन्च की 20वीं सालगिरह के मौके पर मंगल ग्रह से लाइव स्ट्रीमिंग की पहल की। इस कवायद का उद्देश्य मंगल ग्रह की सतह की तीन आयामों वाली तस्वीरों को और ज्यादा विस्तृत रूप में हासिल करना था। इस स्ट्रीमिंग की ऐतिहासिक लाइव तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस वजह से लोगों को इस लाल ग्रह को करीब से देख सकने का मौका मिला है। स्पेस एजेंसी ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved