मुंबई (Mumbai)। कर्नाटक के बंगलूरू (Bangalore, Karnataka) से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि यहां एक कपल को अपने अमेजन पैकेज में एक कोबरा मिला। सांप पैकेजिंग टेप (snake packaging tape) से चिपका हुआ था। जानकारी के मुताबिक, कपल ने दावा किया कि उन्हें अपने अमेजन पैकेज के अंदर एक जिंदा कोबरा मिला।
उन्होंने ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म से एक्सबॉक्स (Xbox) कंट्रोलर ऑर्डर किया था, लेकिन जब उन्हें पैकेज मिला तो उनके होश उड़ गए। पार्सल खोलने पर उन्होंने एक सांप देखा।
‘कोई मुआवजा या आधिकारिक माफी नहीं मिली’
उन्होंने बताया कि हमें पूरा रिफंड मिला, लेकिन एक बेहद जहरीले सांप के साथ अपनी जान जोखिम में डालने के लिए हमें क्या ही मिलेगा? यह अमेजन की लापरवाही है। यह उनके उनके खराब परिवहन और वेयरहाउसिंग सिस्टम की लापरवाही है। यह सीधे-सीधे सुरक्षा उल्लंघन है। सुरक्षा में इतनी गंभीर चूक के लिए जवाबदेही कहां है? उन्होंने पूरा रिफंड किया है, लेकिन इसके अलावा कोई मुआवजा या आधिकारिक माफी नहीं मिली।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
पैकेज के अंदर सांप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बाल्टी के अंदर आधा खुला अमेजन पैकेज रखा हुआ है। पैकेजिंग टेप में फंसा एक सांप छटपटा रहा है और भागने की कोशिश कर रहा है। वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved