img-fluid

इंदौर के 10 मंदिरों में ओंकारेश्वर एकात्मधाम के लोकार्पण का सीधा प्रसारण

September 21, 2023

इंदौर। आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में आदि गुरु शंकराचार्य (Adi Guru Shankaracharya) को समर्पित एकात्मता मूर्ति (Unity Statue) का अनावरण और अद्वैत लोक का भूमिपूजन कर रहे हैं। सुबह साढ़े 10 बजे से देशभर से आए साधु-संतों के साथ मुख्यमंत्री ने मांधाता पर्वत (Mandhata Mountain) स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर अनावरण और पूजन में शामिल हुए। दोपहर 12 बजे मूर्ति का अनावरण किया गया, वहीं इस अवसर पर इंदौर के 10 प्रमुख मंदिरों में सीधा प्रसारण भी इस कार्यक्रम का निगम ने करवाया।


महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने बताया कि आज मुख्यमंत्री द्वारा 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा का अनावरण ओंकारेश्वर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को इंदौर शहर की जनता भी देख सके, लिहाजा इसका सीधा प्रसारण 10 प्रमुख मंदिरों में कराया जा रहा है। बड़ा गणपति मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर पंचकुइया रोड, गेंदेश्वर महादेव मंदिर परदेशीपुरा चौराहा, खजराना गणेश मंदिर खजराना, श्री वैष्णो देवी माता मंदिर कर्बला पुल के पास, श्री अन्नपूर्णा मंदिर, श्री रणजीत हनुमान मंदिर, श्री बिजासन माता मंदिर, मां कनकेश्वरी मंदिर सफेद मंदिर परदेशीपुरा, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर प्राणी संग्रहालय में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अलावा सभापति, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने आज के दिन को प्रदेश के लिए ऐतिहासिक तारीख भी बताया और कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने सांस्कृतिक रूप से देश को जोडऩे का काम किया और चारों कोनों में चार मठों की स्थापना भी की।

Share:

  • पटवारी संघ ने की अनोखी हड़ताल रक्तदान आक्रोश व्यक्त किया

    Thu Sep 21 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved