img-fluid

लोजपा (रामविलास) की बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी फैसले के लिए चिराग पासवान अधिकृत

October 09, 2025


पटना । लोजपा (रामविलास) की बैठक (LJP (Ram Vilas) meeting) में बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी फैसले के लिए (To take any decision in Bihar Assembly Elections) चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया गया (Authorised Chirag Paswan) ।

पटना में गुरुवार को हुई इस बैठक में पार्टी के चुनाव सह-प्रभारी, पार्टी के सदस्य, पार्टी के प्रधान महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि बैठक में संगठन, चुनाव में सीटों और आगे की रणनीतियों की चर्चा की गई। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित नेताओं ने फैसला लिया कि चुनाव को लेकर किसी भी फैसले के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया गया। उनका जो भी फैसला होगा वह पार्टी को मान्य होगा।

इधर, सांसद अरुण भारती ने बताया कि बैठक में चुनाव सह-प्रभारीगण, पार्टी के सदस्यगण, पार्टी के प्रधान महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष उपस्थित थे। सभी ने विचार-विमर्श करके सर्वसम्मति से फैसला लिया कि प्रदेश कमिटी की तरफ से 243 विधानसभा पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी पार्टी लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की नाराजगी की बात चर्चा में है। हालांकि चिराग पासवान ने अब तक खुलकर नाराजगी की बात को स्वीकार नहीं किया है। बता दें कि एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी इशारों ही इशारों में अपने पिता रामविलास पासवान के कथनों को उद्धृत करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पापा हमेशा कहा करते थे- ‘जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।’ इसके बाद उनकी नाराजगी की चर्चा होने लगी।

Share:

  • दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया मध्य प्रदेश पुलिस ने

    Thu Oct 9 , 2025
    छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) ने दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन (Pharmaceutical company owner Ranganathan) को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया (Arrested from Chennai) । छिंदवाड़ा में कफ सिरप के कारण 24 बच्चों की मौत के बाद चेन्नई पुलिस की सहायता से मध्य प्रदेश पुलिस ने यह कार्रवाई की। मासूम बच्चों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved