img-fluid

लोन धोखाधड़ी केस… ED का कार डीलरों के ठिकानों पर छापा… BMW-मर्सिडीज जैसी कारें जब्त

November 30, 2025

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India- SBI) में एक बड़े कार लोन धोखाधड़ी (Car loan Fraud) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुणे में ऋण लेने वालों और कार डीलरों के 12 आवासीय और कार्यालय परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया है। इस दौरान एजेंसी ने आपत्तिजनक दस्तावेज और कई महंगी लक्जरी कारें जब्त की हैं। ईडी के मुंबई जोनल कार्यालय (Mumbai Zonal Office) ने 25-26 नवंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA, 2002) के प्रावधानों के तहत यह तलाशी अभियान चलाया।


ईडी की जांच से पता चला कि आरोपी कर्जदारों ने जाली दस्तावेजों के आधार पर महंगी कार लोन के जरिए प्राप्त किए। इन्होंने बैंक को धोखा दिया। सूत्रों के अनुसार, यह धोखाधड़ी 19.38 करोड़ से अधिक की है। आरोपी के परिसरों से BMW, वोल्वो, मर्सिडीज और लैंड रोवर जैसी लग्जरी कारें जब्त की गईं। ऋण लेने वालों द्वारा खरीदी गई विभिन्न अचल संपत्तियों की पहचान की गई है। आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए।

2017 से 2019 के दौरान SBI की पुणे स्थित यूनिवर्सिटी रोड शाखा से ये लोन लिए गए थे। उस समय के शाखा प्रबंधक अमर कुलकर्णी थे। आरोप है कि कुलकर्णी ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और एसबीआई के ऑटो लोन काउंसलर आदित्य सेठिया के साथ-साथ कुछ कर्जदारों के साथ आपराधिक साजिश रची।

ईडी के अनुसार, अमर कुलकर्णी ने बैंक की ऋण नीति का उल्लंघन करते हुए और जाली/फर्जी दस्तावेजों का सत्यापन किए बिना महंगी कारों के लिए लोन प्रस्तावों को अनुचित और बेईमानी तरीके से मंजूरी थी। कई लोन में शामिल मार्जिन मनी को बढ़ाने के लिए बैंक में बढ़ी हुई राशि वाले नकली कोटेशन प्रस्तुत किए गए थे और जाली दस्तावेजों का उपयोग करके ऋण स्वीकृत किए गए थे।

ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पुणे और शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन, पुणे द्वारा भारतीय दंड संहिता (IPC) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC Act) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई FIR के आधार पर जांच शुरू की थी।

Share:

  • कांगो की लेक माई-नडोम्बे में नाव पलटने से 19 की मौत, कई लापता

    Sun Nov 30 , 2025
    नई दिल्ली. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (Democratic Republic of the Congo) में एक दर्दनाक नाव हादसे (boat accident) ने फिर एक बार ग्रामीण इलाकों में असुरक्षित नदी परिवहन (River transport) की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार, लेक माई-नडोम्बे (Lake Mai-Ndombe) में गुरुवार रात आए अचानक तेज हवाओं के कारण एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved