
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में (In Samba sector of Jammu-Kashmir) स्थानीय ग्रामीणों ने बीएसएफ जवानों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया (Local Villagers celebrated Lohri with BSF Jawans) ।
ठंडी हवाओं और सीमा की चुनौतियों के बावजूद इस क्षेत्र में लोग और सुरक्षाकर्मी एक साथ बोन फायर के इर्द-गिर्द इकट्ठा हुए। बीएसएफ के जवानों ने इस अवसर पर पूरे देशवासियों को दिल से लोहड़ी की बधाई दी और शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार एकता, खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक है। स्थानीय लोगों ने पारंपरिक गीत गाए, ढोल की थाप पर नाचे और मूंगफली, रेवड़ी व गुड़ की आहुति दी। यह उत्सव सीमा पर तैनात जवानों और आसपास के गांवों के बीच भाईचारे की मजबूत मिसाल बना।
ऐसे आयोजन सीमा की कठिन परिस्थितियों में भी मानवीयता और सांस्कृतिक जुड़ाव को मजबूत करते हैं। इस मौके पर सभी ने शांति, समृद्धि और सुरक्षा की कामना की। बीएसएफ के जवानों ने कहा कि हर त्योहार पर गांव के लोग आते हैं। हम लोगों को बहुत अच्छा लगता है। हम लोगों को लगता है कि जैसे हमारा परिवार आ गया है। गांव के लोग हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं। हमारी भी इच्छा रहती है कि हम लोग गांव वालों के साथ रहें।
दूसरे जवान ने कहा कि हम गांव वालों के साथ लोहड़ी मनाकर बहुत खुश हैं। हम लोगों ने पहले गांव वालों के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इसके बाद गांव वालों की तरफ से लाया गया प्रसाद सभी जवानों को दिया गया। सब लोग बहुत खुश हैं और सबका सहयोग भी खूब मिल रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों को जवानों के साथ त्योहार मनाना अच्छा लगता है। वे अपने परिवार से दूर रहकर हम लोगों की रक्षा करते हैं, इसीलिए हम लोग उनके पास आकर उनकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved