
इंदौर। इंदौर जिले के महू के पास बसे हरसोला गांव में तत्काल प्रभाव से एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने लाक डाउन घोषित कर दिया है। यहां बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए आज से 31 जुलाई तक लाक डाउन रहेगा। इस अवधि में सभी प्रकार की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी। केवल इमरजेंसी सेवाओं को ही छूट दी गई है। पुलिस को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि गांव के आसपास की सीमाओं को सील कर किसी भी व्यक्ति को ना तो गांव के अंदर आने दे और ना ही बाहर जाने दे। आज हरसोला गांव में 10 से अधिक संक्रमित मरीज निकले हैं। दूध वितरण के लिए सुबह 7 से 10 का समय रखा गया है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved