मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर खबरों में बनीं हैं। इसी बीच अब कंगना (Kangana Ranaut) अपने शो ‘लॉकअप 2′ (lockup 2’) को लेकर भी लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। ऐसे में अब शो के कंटेस्टेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कंगना का फेमस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘लॉकअप 2’ जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। रिपोर्ट की माने तो ये शो 5 अक्टूबर को टीवी पर दस्तक देगा। इसी बीच अब शो के 9 कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ चुका है।
बिग बॉस 18 को लेकर भी बनी हुई चर्चा
लॉकअप 2 के अलावा दूसरी तरफ सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर भी चर्चा बनी हुई। हर दिन शो को लेकर नई अपडेट्स सामने आ रही है। ऐसे में शो में शामिल होने को लेकर भी कई नाम सामने आ चुके हैं। वहीं लॉकअप 2 और बिग बॉस 18 के बीच क्लैश की भी खबरें आ रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत का शो 5 अक्टूबर के दिन ओटीटी पर दस्तक देगा। वहीं सलमान का बिग बॉस 18 भी 5 अक्टूबर के दिन टीवी और ओटीटी पर दस्तक देगा। फिलहाल फैंस को इन दोनों ही शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved