
चंड़ीगढ़। पंजाब(Punjab) में कोरोना संक्रमण(Corona Infection) के आ रहे नए मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों की सलाह पर राज्य की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार(Captain Amrinder Singh government) ने 10 जून तक पाबंदियां बढ़ा दी(extend Covid-19 restrictions till 10 june ) है. इस बात का ऐलान गुरुवार को किया गया. हालांकि, इसके साथ ही कुछ रियायतें भी दी गई हैं. प्राइवेट गाड़ियों से यात्रियों की सीमित संख्या को हटा लिया गया है. इसके साथ ही, अस्पतालों में दोबारा इलेक्टिव सर्जरी और ओपीडी की भी इजाजत दी गई है. साथ ही, ऑक्सीजन के गैर-मेडिकल इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है.
ब्लैक फंगस से निपटने के निर्देश
पंजाब (Punjab) में ब्लैक फंगस(Black fungus) या म्यूकोरमायोसिस के अब तक 188 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अमरिंदर सिंह ने एम्पोटेरिसिन की कमी के चलते ब्लैक फंगस के इलाज के लिए अन्य वैकल्पिक दवाओं की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. एक्सपर्ट ग्रुप की तरफ से ट्रीटमेंट का प्रोटोकॉल तय किया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved