
बीजिंग। चीन(China) ने मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के बिगड़ते प्रकोप के मद्देनजर शीआन से लगभग 300 किलोमीटर दूर एक और शहर यानान (Yanan) में लॉकडाउन(lockdown) लगा दिया है. यानान (Yanan) में अधिकारियों ने व्यवसायों को बंद करने का आदेश (business closure orders) दिया है और एक जिले के सैकड़ों हजारों लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved