img-fluid

लॉकडाउन की वजह से हिमालय की 27 मीट्रिक टन बर्फ को पिघलने से बची

June 29, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत में 25 मार्च, 2020 से 31 मई, 2020 तक लागू रहे राष्ट्रीय लॉकडाउन (National Lockdown)  ने हिमालय (Himalayas) में लगभग 27 मीट्रिक टन बर्फ (Snow) को पिघलने से रोक लिया। एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है। ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ (PNAS) नेक्सस में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि 2020 के कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान मानवजनित प्रदूषक उत्सर्जन में कमी से हिमालय में बर्फ पिघलने में कमी आई।


बीजिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी, चीन के लिकियांग झांग और उनके सहयोगियों ने इस बात का पता लगाने का प्रयास किया कि क्षेत्र में प्रदूषणकारी तत्वों में अचानक आई कमी से बर्फ पिघलने पर असर कैसे पड़ा। इसके लिए उपग्रहों से प्राप्त अनेक आंकड़ों का इस्तेमाल वायुमंडल-रसायन-बर्फ मॉडल के साथ किया गया।

अध्ययनकर्ताओं का अनुमान है कि भारत में लॉकडाउन के दौरान मानवजनित प्रदूषक उत्सर्जन में कमी अप्रैल 2020 में बर्फ पर विकिरण के प्रभाव में 2019 में इसी अवधि की तुलना में 71.6 प्रतिशत कमी के लिए जिम्मेदार थी। अध्ययन के अनुसार, विकिरण के प्रभाव में इस कमी से 27 मीट्रिक टन बर्फ पिघलने से बची होगी।

Share:

  • शेयर बाजार में आज बकरीद की छुट्टी, बीएसई और एनएसई में नहीं होगा कारोबार

    Thu Jun 29 , 2023
    नई दिल्ली। बकरीद की छुट्टी के कारण भारतीय शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को कारोबार नहीं होगा। कैपिटल मार्कट और मनी मार्केट दोनों में कारोबार बंद रहेगा। शेयर बाजार बंद होने के कारण बीएसई और एनएसई पर इक्विटी, डेरिवेटिव और करेंसी किसी भी सेगमेंट में खरीद-बिक्री नहीं होगी। अब बाजार कल यानी 30 जून […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved