img-fluid

हवालात में किया बंद, अब 80000 रुपये लेकर छोड़ा… 6 पुलिसवाले सस्पेंड

March 19, 2025

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में कुछ पुलिस कर्मियों की गैर कानूनी हरकत ने खाकी वर्दी को दागदार कर दिया है. मामला जिले के बहादुरपुर सहायक थाना की है. थाने पर तैनात तीन सिपाही और दो चौकीदार पर एक शख्स को शराब के मामले में फर्जी रूप से फंसाकर हवालात में बंद करने और बाद में 80 हजार रुपये लेकर उसे छोड़ने का गंभीर आरोप लगा है. इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई.

शिकायत मिलने पर एसपी ने थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया. इन सभी पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. एसडीपीओ सदर-2 के जांच रिपोर्ट में बहादुरपुर सहायक थाना के थानाध्यक्ष समेत तीन सिपाही और दो चौकीदार की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. पुलिसवालों पर हुई कार्रवाई जिले के पुलिस महकमे में चर्चा बंटोर रही है. वहीं, लोगों के बीच पुलिस का इकबाल सवाल खड़ा कर रहा है.


घटना के मुताबिक, शिकायतकर्ता आशुतोष कुमार ने एसपी को आवेदन दिया है. उसके मुताबिक, बहादुरपुर सहायक थाना के कुछ सिपाही और चौकीदार ने चेकिंग के दौरान एक शख्स को पकड़ा. पुलिसवालों ने अपने मोबाइल से शराब के बोतल के साथ उसकी तस्वीर लेकर झूठे आरोप लगाकर उसे थाना के हवालात में बंद कर दिया. आरोप है बाद में उसे 80 हजार रुपये लेकर पुलिसवालों ने उसे छोड़ दिया.

पीड़ित के शिकायत पर एसपी ने एसडीपीओ सदर-2 संजय कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया. जांच के दौरान CCTV फुटेज आदि से जो साक्ष्य मिलें, उसमें थानाध्यक्ष, सिपाही और चौकीदार की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद एसपी राकेश कुमार ने बहादुरपुर ओपी के थानाध्यक्ष अजय कुमार, तीन सिपाही और दो चौकीदार को सस्पेंड कर दिया. एसपी ने मीडिया से कहा कि थानाध्यक्ष समेत कई सिपाही की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. लिहाजा कदाचार और अनुशासनहीनता के आरोप में इन्हें सस्पेंड किया गया है.

Share:

  • तालिबान का नया फरमान अब रेडियो पर भी नहीं सुनाई देगी महिलाओ की आवाज

    Wed Mar 19 , 2025
    डेस्क: तालिबान के अफगानिस्तान पर काबिज होने के बाद से ही महिला अधिकारों को लेकर पूरे विश्व भर में चिंता जताई जा रही है. पश्चिमी देशों की तमाम आलोचनाओं के बावजूद तालिबान सरकार एक के बाद फरमान जारी कर रही है. पहले न्यूज एंकरिंग और रिपोर्टिंग से महिलाओं को हटाया जा चुका है, नए फरमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved