
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) का पहला दिन सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के नाम रहा, जहां इस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ और फिर पहले लोकसभा (Lok Sabha) और बाद में राज्यसभा (Rajya Sabha) को मंगलवार तक के लिए स्थगित (Adjourned) कर दिया गया. लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और कई अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, राज्यसभा में चर्चा चल रही है. सदन में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की कवायद समेत अन्य विषयों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया.
शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 20 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई. अपराह्न दो बजे कार्यवाही फिर आरंभ होने पर हंगामा जारी रहा. पीठासीन सभापति संध्या राय ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की और कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है. हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने कार्यवाही अपराह्न चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी. लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सांसद एक बार फिर हंगामा करने लगे. विपक्ष लोकसभा में प्रश्नकाल के बजाय ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहा था. हंगामे को थमता नहीं देख लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved