
नई दिल्ली। लोकसभा सांसद दानिश अली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, टीके की दोनों खुराकें लगवाने के बावजूद मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं।
कल (सोमवार) मैंने संसद की कार्यवाही में भी भाग लिया था। मैं उन सभी लोगों से जो मेरे संपर्क में आए थे अपनी जांट करवाने और आइसोलेशन में जाने का अनुरोध करता हूं। मुझमें हल्के लक्षण हैं और उम्मीद है कि मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा। इस ट्वीट में उन्होंने लोकसभा स्पीकर और लोकसभा सचिवालय को भी टैग किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved