img-fluid

लोकसभा को तत्काल किया भंग जाए – टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी

August 13, 2025


नई दिल्ली । टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (TMC MP Abhishek Banerjee) ने कहा कि लोकसभा को तत्काल किया भंग जाए (Lok Sabha should be Dissolved Immediately) । उन्होंने 2024 में हुए आम चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के बयान के अनुसार, इस देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया गया है ।

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “चुनाव आयोग ने कहा है कि विभिन्न राज्यों की मतदाता सूचियां, जिनके आधार पर बमुश्किल एक साल पहले यानी 2024 में आम चुनाव हुए थे, त्रुटिपूर्ण और अनियमितताओं से भरी हैं। अगर वाकई ऐसा है और अगर भारत सरकार चुनाव आयोग के आकलन से सहमत है, तो एक वास्तविक ‘एसआईआर’ लागू करने और उच्च नैतिक आधार पर खड़े होने की दिशा में पहला कदम लोकसभा को तत्काल भंग करना है।”

उन्होंने लोकसभा को तत्काल भंग करने की मांग की। बनर्जी ने कहा, “अगर कोई ‘एसआईआर’ के विचार का सचमुच समर्थन करता है, तो चुनाव आयोग के अपने बयान के अनुसार, इस देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया गया है। साथ ही, अगर नए मुख्य चुनाव आयुक्त सचमुच उतने ही सक्षम हैं, जितना दावा किया जा रहा है, तो ‘एसआईआर’ को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए, न कि चुनिंदा चुनावी राज्यों में।” टीएमसी नेता ने यह दावा उस समय किया है, जब ‘वोट चोरी’ और हेरफेर के आरोपों को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दल चुनाव आयोग और सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सियासी घमासान जारी है। इस मुद्दे को लेकर दिल्ली से लेकर बिहार तक विपक्ष मोर्चा खोल चुका है। चुनाव आयोग को कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में मतदाता सूचियों के प्रबंधन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बनर्जी की लोकसभा भंग करने और देशव्यापी एसआईआर की मांग ने राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है। ईसीआई की ओर से अभिषेक बनर्जी की मांगों पर आधिकारिक जवाब नहीं आया है।

Share:

  • वोटर लिस्ट में धांधली कर लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है - कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

    Wed Aug 13 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Congress MP Imran Masood) ने कहा कि वोटर लिस्ट में धांधली कर (By rigging the Voter List) लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है (Democracy is being Destroyed) । इमरान मसूद ने राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों का समर्थन करते हुए दावा किया है कि भारतीय जनता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved