
जयपुर । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर (Over the Plane Crash in Ahmedabad) दुख व्यक्त किया (Expressed Grief) । दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में देश उनके परिजनों के साथ खड़ा है।
उन्होंने इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ दुख की इस घड़ी में पूरा देश खड़ा है। भगवान सभी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। हम सभी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के संदर्भ में कहा कि हमारी भगवान से प्रार्थना है कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। पूरा देश इस हादसे के बाद दुखी है। इस हादसे ने न सिर्फ भारत, बल्कि कई देशों को दुखी किया है। कई देशों ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने इस बात को दोहराते हुए दुख की इस घड़ी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है।
अहमदाबाद विमान हादसे को व्यथित करने वाला बताते हुए बिरला ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद, गुजरात में विमान दुर्घटना की खबर जानकर व्यथित हूं। इस हादसे में हताहत हुए सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल यात्रियों की रक्षा करें।” वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। इसके अलावा, उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, “आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही दुखद है। अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की जो घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है। अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं। इतने सारे लोगों की अचानक और दिल दहला देने वाली मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना। हम उनके दर्द को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, उसे आने वाले कई सालों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।”
एयर इंडिया ने भी हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए मित्र एवं सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। एयरलाइंस ने बताया कि इस केंद्र का मुख्य मकसद हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की मदद करना है। यह सहायता केंद्र मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली, मुंबई और गैटविक हवाई अड्डे पर स्थापित किए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved