नई दिल्ली। इस समय संसद का शीतकालीन सत्र (winter session) चल रहा है और विपक्ष सरकार के सामने कई मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है इसी दौरान कई सांसदों के बीच नोक-झोंक (tussle between MPs) भी देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि सोमवार कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब कांग्रेस (congress) के एक सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर आरोप लगा दिया कि उन्होंने अपने भाषण में जाति से संबंधित टिप्पणी की है। तो दूसरी ओर प्रश्नकाल के दौरान एक ऐसा मौका आया, जब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को गुस्सा आ गया। उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को हिदायत तक दे दी कि वे कांग्रेस के सदस्यों को समझा दें कि कोई कभी स्पीकर पर टिप्पणी न करे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved