img-fluid

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सांसद अनुमूल रेड्डी पर हुए नाराज!, जानिए वजह

December 13, 2022

नई दिल्‍ली। इस समय संसद का शीतकालीन सत्र (winter session) चल रहा है और विपक्ष सरकार के सामने कई मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है इसी दौरान कई सांसदों के बीच नोक-झोंक (tussle between MPs)  भी देखने को मिल रही है।

आपको बता दें कि सोमवार कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब कांग्रेस (congress) के एक सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर आरोप लगा दिया कि उन्होंने अपने भाषण में जाति से संबंधित टिप्पणी की है। तो दूसरी ओर प्रश्नकाल के दौरान एक ऐसा मौका आया, जब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को गुस्सा आ गया। उन्होंने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को हिदायत तक दे दी कि वे कांग्रेस के सदस्यों को समझा दें कि कोई कभी स्पीकर पर टिप्पणी न करे।



जानकारी के लिए बता दें कि मामला यह है कि तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अनुमूल रेड्डी रुपये की गिरती कीमतों को लेकर सवाल पूछ रहे थे। इस दौरान रेड्डी ने पीएम मोदी के गुजरात में सीएम रहते हुए बयान का जिक्र किया। इस पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए अपना प्रश्न पूछने के लिए कहा इसके बाद रेड्डी ने कहा, रुपये आईसीयू में पड़ा है। देश का दुर्भाग्य है कि मोदी सरकार को न देश की सुरक्षा की चिंता है, इस पर ओम बिरला ने उन्हें फिर टोकते हुए पूछा कि क्या ये आपका प्रश्न है? इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सांसद अनुमूल रेड्डी पर हुए नाराज हो गए।

Share:

  • अंकिता हत्याकांड में अब खुलेंगे नए राज, दो आरोपी नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट को तैयार

    Tue Dec 13 , 2022
    हरिद्वार । अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) के दो आरोपियों ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट (Narco and Polygraph Test) के लिए सहमति दे दी है। जबकि, तीसरे आरोपी अंकित ने टेस्ट के लिए दस दिन की मोहलत मांगी है। अंकित की अर्जी पर अदालत (court) 22 दिसंबर को सुनवाई करेगी। शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved