
इंदौर। बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला ताजनापूरा प्राथमिक शाला के रिटायर्ड प्रधान पाठक फरियादी उखर्डू पिता मोरुजी सावकारे शिकायत पर बीईओ कार्यालय खकनार के लेखापाल रामचरण पटेल को आज ₹30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया।फरियादी गत ने 21.9.2021 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय इंदौर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया कि वह सेवानिवृत्ति पश्चात जीपीएफ की राशि, अवकाश भुगतान की राशि, ग्रेच्युटी एवं पेंशन बनाने के लिए बीईओ कार्यालय के बड़े बाबू श्री रामचरण पटेल रिश्वत मांग रहे है। रिश्वत की मांग की बातचीत को रिकॉर्ड किया गया,जिसके आधार पर आज उसे 30 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।आगे की कार्रवाई जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved