img-fluid

धार और इंदौर में प्रबंधक के घर लोकायुक्त पुलिस का छापा, करोड़ों की संपत्ति मिली

December 23, 2024

इंदौर: लोकायुक्त पुलिस इंदौर (Lokayukta Police Indore) ने आय (Income) से अधिक संपत्ति (Property) के मामले में आदिमजाति मर्यादित सहकारी संस्था (Tribal Limited Cooperative Society) छोटी जमुनिया के प्रबंधक के यहां छापा मारा है. इस मामले में लोकायुक्त पुलिस को आय से अधिक संपत्ति मिली है. लोकायुक्त पुलिस की टीम कई स्थानों पर सर्चिंग कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम तक और भी खुलासे हो सकते हैं.

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय ने बताया कि आदिमजाति मर्यादित सहकारी संस्था छोटी जमुनिया तहसील पीथमपुर जिला धार के प्रबंधक कनीराम मंडलोई और उसके भाइयों के पास आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. इसकी पड़ताल की गई तो शिकायत सही पाई गई.


इसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सर्चिंग शुरू की है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान यह पता चला है कि आरोपी कनीराम और उसके भाई हेम सिंह, करण सिंह, दिनेश सिंह के पास 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति है. जबकि आरोपी गणों की आय तीन करोड़ के आसपास है. ऐसी स्थिति में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में न्यायालय से वारंट लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय ने बताया कि ग्राम जमुनिया स्थित निवास स्थान के साथ भाई हेम सिंह के इंदौर स्थित मकान पर भी छापा मारा गया है. इसके अलावा, छोटी जामुनिया में भी फार्म हाउस पर कार्रवाई की जा रही है. धार जिले की श्री कृष्णा कॉलोनी में भी छापा मारा गया है. आरोपी के भांजे करण के निवास अमझेरा, मानपुर में भी लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही रेड कार्रवाई पूरी की जाएगी और जो भी चीजें बरामद होंगी उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.

Share:

  • 'धार्मिक शहर होने के चलते बूचड़खाना खोलने की अनुमति नहीं देना अस्वीकार्य', MP हाई कोर्ट की टिप्पणी

    Mon Dec 23 , 2024
    मंदसौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) हाई कोर्ट (High Court) ने मंदसौर शहर (Mandsaur City) के एक पेशेवर कसाई (Professional Butcher) की याचिका स्वीकार करते हुए स्थानीय निकाय को उसे भैंसों (Buffaloes) का बूचड़खाना खोलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection Certificate) जारी करने का निर्देश दिया है. अदालत ने एनओसी के लिए कसाई की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved