img-fluid

Loksabha Election: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, बोले- वादा पूरा करूंगा

March 13, 2024

पटना: इस वक्त भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री (Bhojpuri cinema industry) के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सुपरस्टार पवन सिंह ने एक बार फिर से चुनाव (Election) लड़ने का ऐलान किया है. पवन सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के अनुसार जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक पवन सिंह आरा लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) से ही चुनाव लड़ सकते हैं.

दरअसल पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- मैं अपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है जय माता दी


दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं पवन सिंह
सूत्रों एक अनुसार पवन सिंह बीजेपी छोड़कर किसी दूसरे दल से भी चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी जानकारी मिल रही है. हालांकि पवन सिंह कहां से और किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर उनकी ओर से अभी तक को आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. दरअसल पवन सिंह बिहार से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में उन्होंने अपनी बात बता दी थी. वहीं उन्होंने कल मंगल पांडे से भी मुलाकात की थी.

पहले बीजेपी ने आसनसोल से दिया था टिकट
बता दें, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया था. लेकिन, पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह ने थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट शेयर कर आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी दी थी. उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने के पीछे की वजह कुछ निजी कारणों को बताया है. हालांकि, अचानक पवन सिंह के आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान की जानकारी मिलते ही अब कई सवाल उठने लगे थे.

Share:

  • अब पिटबुल और रॉटवीलर जैसे खतरनाक कुत्ते पाले तो... केंद्र सरकार ने राज्य को दिया बड़ा आदेश

    Wed Mar 13 , 2024
    नई दिल्ली: इन दिनों खतरनाक कुत्तों (dangerous dogs) का हमला बढ़ गया है. इस बीच खबर है कि केंद्र सरकार (Central government) खतरनाक कुत्ते पालने (breeding) पर एक्शन के मोड में है. कई बार आपने खतरनाक पालतू कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला करने, जख्मी करने और मौत तक होने की खबरें देखी सुनी होंगी. अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved