img-fluid

CM पद की लालसा गोपाल भार्गव को भी, बोले यह चुनाव मेरा अंतिम होगा

October 08, 2023

रहली (Rehli)। इस साल के अंतिम में मध्यप्रदेश मे विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) होने जा रहे हैं ऐसे मे सभी राजनैतिक पार्टियां (political parties) अंतिम रूप देने में लगी हैं। एक तरफ जहां सत्‍तारूढ़ बीजेपी ने तीन सूची जारी कर 79 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, तो वहीं कांग्रेस अभी विचार ही करने में लगी है, हालांकि अभी तक भाजपा ने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर ऐलान नहीं किया। ऐसे में भाजपा के सभी बड़े नेता सीएम पद की दौड़ में आगे हो गए हैं। हपले कैलाश विजयवर्गीय और अब मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव ने मंच से मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई है।

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सीएम प्रोजेक्ट नहीं करने और तीन चार बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारकर पार्टी में सीएम की लड़ाई अंदरूनी शुरू कर दी है। एमपी के सबसे सीनियर विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अब सीएम की रेस में शामिल हो गए है. उनका दावेदारी का एक कार्यक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. भार्गव ने इशारों में सीएम बनने की इच्छा जताई है।



उन्होंने कहा कि मेरे गुरु जी ने कहा- एक चुनाव और लड़ लो. गुरु का आदेश आया है तो हो सकता है उनकी कुछ इच्छा हो। ईश्वर की तरफ से बात आई हो. मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले की रहली सीट से लगातार 8 विधानसभा चुनाव जीत चुके है. वे कमलनाथ सरकार के समय नेता प्रतिपक्ष रहे है।

गोपाल भार्गव सागर के रहली में प्रसिद्ध देवी सिद्ध पीठ टिकीटोरिया धाम में गुरुवार को रोप वे के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसका वीडियो शनिवार (7 अक्टूबर) को सामने आया है. भूमिपूजन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘मैं परेशान होता रहा, तो गुरु जी ने कहा जब इतने परेशान हुए हो तो, एक बार आप फिर लड़ जाओ। एक बार चुनाव लड़ लो. ये अंतिम चुनाव होगा। ये जो भी गुरु का आदेश है, तो निश्चित रूप से मुझे भी लगा कि इस बार जो चुनाव हो रहे हैं। किसी को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट नहीं किया जा रहा है. यह नहीं बताया जा रहा कि किसे हम मुख्यमंत्री बनाएंगे।

जब गुरु का आदेश आया है तो हो सकता है और मुझे भी लगा कि गुरु की कुछ इच्छा हो। ईश्वर की तरफ से बात आई हो। गोपाल भार्गव ने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि मुझे कोई चाहत है. क्योंकि लोग सरपंच बनने के लिए परेशान रहते हैं, पार्षद बनने के लिए परेशान रहते हैं। भगवान ने तो मुझे सब कुछ बनाया है। नगर पालिका अध्यक्ष बनाया। इतने साल विधायक बनाया। इतने साल मंत्री बनाया और तो और सबसे बड़ा पद जो मुख्यमंत्री के बराबर होता है, मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया. बाद में सरकार बदली उस समय में मैं सोचता था कि मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया जो सीएम के बराबर पद होता है. हो सकता है भाग्य में कुछ लिखा हो।

Share:

  • इंदौर में खराब सड़कों पर डामर पैचवर्क कार्य शुरु, लोगों को मिलेगी धूल से राहत

    Sun Oct 8 , 2023
    डामरीकरण के लिए चार टीम लगातार कर रही है कार्य शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है पेचवर्क कार्य इंदौर। जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त हर्षिका सिंह (Mayor Pushyamitra Bhargava and Commissioner Harshika Singh) के निर्देशन में शहर (Indore City) में किये जा रहे हैं विकास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved