img-fluid

भगवान राम भारतीय नहीं, नेपाली थे.. नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के फिर बिगड़े बोल

July 09, 2025

नेपाल। नेपाल (Nepal) को भगवान राम (Bhagavaan Raam) की जन्मस्थली बताकर विवादों में घिरे नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार भी वह अपने बिगड़े बोल की वजह से ही चर्चा में हैं। हाल ही में ओली ने वाल्मीकि रचित रामायण का हवाला देते हुए कहा है कि भगवान राम भारतीय नहीं बल्कि नेपाली हैं। इस दौरान ओली ने भगवान शिव, महर्षि वाल्मीकि और विश्वामित्र को भी नेपाली बताया है।

नेपाली प्रधानमंत्री काठमांडू में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए ओली ने दोहराया है कि भगवान राम का जन्म जिस जगह पर हुआ था वह नेपाल में ही स्थित है। ओली ने कार्यक्रम में कहा, “हम पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करते हैं। कोई यह कैसे कह सकता है कि राम का जन्म कहीं और हुआ था? राम का जन्म आज के नेपाल में हुआ था। उस समय इसे नेपाल कहा जाता था या नहीं, ये अलग बात है लेकिन वह क्षेत्र अब नेपाल में आता है।”


ओली ने आगे कहा कि शिव और विश्वामित्र सहित कई अन्य महर्षि भी नेपाल से थे। उन्होंने कहा, “यह कोई ऐसी बात नहीं है जो मैंने गढ़ी हो। वाल्मीकि की रामायण में उल्लेख है कि विश्वामित्र चतरा से थे, और उन्होंने राम के कोशी नदी पार करने और पश्चिम की ओर जाने के बाद लक्ष्मण को शिक्षा दी थी।”

गौरतलब है कि ओली ने पहले भी इस तरह के विवादित दावे किए हैं। 2020 में उन्होंने कहा था कि असली अयोध्या नेपाल के चितवन जिले के थोरी में स्थित है और राम मंदिर वहीं बनना चाहिए।

Share:

  • ENG vs IND 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड है डरावना, आंकड़े करेंगे कप्तान शुभमन गिल को बेचैन

    Wed Jul 9 , 2025
    लंदन. भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson–Tendulkar Trophy) 2025 का तीसरा टेस्ट क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स ( Lord’s) में 10 जुलाई (गुरुवार) से शुरू होगा. भारतीय टीम के ल‍िए एडवांटेज यह रही है कि जब उसने यहां आख‍िरी बार कोई टेस्ट मैच खेला था तो उसे यहां जीत मिली थी. लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved