img-fluid

नीलामी में अनसोल्ड रहे ‘लॉर्ड शार्दुल’ की IPL में एंट्री, लखनऊ की टीम में इस गेंदबाज की जगह लेंगे

March 23, 2025

लखनऊ। मेगा नीलामी में नहीं बिकने वाले भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की आईपीएल 2025 में एंट्री हो गई है। वह 18वें सीजन में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चोटिल मोहसिन खान के स्थान पर टीम में शामिल किया है। नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में एलएसजी सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

आईपीएल में बयान में कहा, ‘लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल किया है। मोहसिन चोट के कारण आईपीएल के 18वें सत्र से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने शार्दुल को उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में अपनी टीम से जोड़ा है।’


आईपीएल ने इसकी पुष्टि की है। 33 साल के ‘लॉर्ड शार्दुल’ विशाखापत्तनम में लखनऊ की टीम से जुड़ भी चुके हैं। पांव की सर्जरी के बाद वापसी करने पर शार्दुल ने मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने रणजी में नौ मैचों में 505 रन बनाए थे और 35 विकेट लिए थे। आईपीएल नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद ठाकुर ने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एसेक्स के साथ अनुबंध किया था।

हालांकि, शार्दुल ने पहले ही एसेक्स को बता दिया था कि अगर आईपीएल की कोई फ्रेंचाइजी अगर किसी चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर उन्हें अपनी टीम में शामिल करती है तो वह यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेंगे। मोहसिन को पिछले साल दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। वह इसके बाद लखनऊ की टीम के शिविर में शामिल हुए थे, लेकिन अभी चोट से उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।

Share:

  • पाटनीपुरा चौराहे के बीचों बीच बनी रोटरी जल्द तोड़ेंगे, नए ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे

    Sun Mar 23 , 2025
    हटाई गई रामसिंह भाई की प्रतिमा के लिए नया स्थान मिला इन्दौर। नगर निगम द्वारा पाटनीपुरा चौराहे को संवारने की तैयारी है और पहले दौर में प्रतिमा को सडक़ के बीचों बीच से एक ओर शिफ्ट कर दिया गया है, अब वहां खाली हुई रोटरी को तोडऩे की तैयारी है। इसके बाद वहां चौराहे के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved