दतिया। मध्य प्रदेश से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां दतिया (Datia) जिले की रहने वाली एक लड़की को धोखा देकर उसका प्रेमी किसी और युवती से शादी करने जा रहे युवक को प्रेमिका (Young man’s girlfriend) ने ऐसा करने से रोक दिया। वह अपने रिश्तेदारों के साथ उसकी शादी में यूपी के झांसी पहुंच गई और मंडप से दूल्हे को उठाकर उसे अपने साथ थाने ले गई। उसने उससे कहा कि प्यार मुझसे किया और शादी किसी और से, ऐसा नहीं चलेगा। इसके बाद यह मामला थाने पहुंचा और कई घंटों तक चले मैराथन मंथन के बाद मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। उधर लड़के की शादी जिस युवती से होने वाली थी, उसका संबंध लड़के के चचेरे भाई के साथ करवा दिया गया। इस तरह तीनों पक्षों की सहमति से मामला शांतिपूर्वक सुलझ गया।
दूल्हे ने भी स्वीकार किया कि वह प्रेमिका से ही शादी करना चाहता है और दोनों के बीच पिछले 10 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। इसके बाद मामला सुलझाने के लिए सभी पक्षों में समझौता हो गया। प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर में शादी कर ली। वहीं जिस लड़की के घर सनी की बारात जानी थी, सबकी सहमति से उसकी शादी लड़के के चचेरे भाई से करा दी गई। इस तरह दोनों लड़कियों की शादी खुशी-खुशी सम्पन्न हो गई।
युवती के हंगामा के बाद लड़के पक्ष के लोग भी विरोध में उतर आए और दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। तब युवती ने युवक को जबरदस्ती मंडप से उठा दिया और उसे अपने साथ लेकर जाने लगी। दूल्हे के परिजनों ने इसका विरोध किया, लेकिन युवती के तेवर के आगे उनकी एक न चली। युवती लड़के को लेकर सीधे रक्सा थाने पहुंची। उसके पीछ पीछे परिवार के लोग भी जा पहुंचे।
युवती ने कहा कि लड़के ने उससे शादी करने का वादा किया था अब दूसरे से शादी कर रहा है और वह ऐसा नहीं होने देगी। उसने धमकी दी कि सनी के दूसरी युवती से शादी करने पर वह जान दे देगी। थाने में घंटों पंचायत चली। अंत में परिजन सनी की शादी उसकी प्रेमिका से करने पर राजी हो गए। देर शाम सनी को लेकर युवती दतिया स्थित अपने गांव चली गई।
झांसी के रक्सा थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हुआ है। इसके बाद युवती दूल्हे को अपने साथ दतिया लेकर चली गई थी। दतिया एसपी सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। दतिया पुलिस के पास इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है। मामला झांसी का है, झांसी पुलिस इस मामले में कार्यवाही करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved