
बाणगंगा थाना अपराध में नंबर वन, लसूडिय़ा फिर इस साल दूसरे नंबर पर रहा
इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) लागू होने के बाद भी अपराधों में कुछ खास कमी नहीं आई है, लेकिन इस बार सब से कम अपराध का सराफा थाने (Sarafa Police Station) का रिकार्ड टूट गया है। इस बार सब से कम अपराध सब से अधिक संवेदनशील माने जाने वाले पंढऱीनाथ (Pandhari Nath) थाने में दर्ज हुए हैं, जबकि सब से अधिक अपराध हमेशा की तरह ही बाणगंगा थाने (Banganga Police Station) में दर्ज हुए है। उसका रिकार्ड कायम रहा है। सब से अधिक अपराध में नंबर दो पर लसूडिय़ा (Lasudia) तो तीन पर विजयनगर थाना रहा है।
पिछले दस साल की बात करंे तो शहर में हर साल सब से अधिक अपराध के लिए कुख्यात बाणगंगा थाना रहता है। इस बार भी वह सब से अधिक अपराध में नंबर वन पर रहा है। यहां 2092 केस अब तक दर्ज हो चुके है। दूसरे नंबर पर लसूडिय़ा थाना है यहां इस साल अब तक 1926 केस दर्ज हुए है। तीसरे नंबर पर विजयनगर थाना रहा है। यहां अब तक 1243 केस दर्ज हुए है, जबकि चौथे नंबर पर खजराना थाना है यहां भी लगभग इतने ही केस दर्ज हुए है, लेकिन इस बार सराफा थाने का दस साल का रिकार्ड टूटा है। इस बार सब से कम केस अति संवेदनश्ीाल माने जाने वाले पंढऱीनाथ थाने में दर्ज हुए हैं। यहां अब तक 139 केस दर्ज हुए है, जो शहर की पुलिस कमिश्नरी के 34 थानों में सब से कम है, जबकि सराफा में इस साल अब तक 156 केस दर्ज हुए है, जिसके चलते उसका सब से कम अपराध का रिकॉर्ड टूट गया है।
शहर के ग्यारह थानों में आधे अपराध
पुलिस कमिश्नरी के 34 थानों की बात की जाए तो इस साल शहर के थानों में दर्ज आधे अपराध 11 थानों में दर्ज हुए है। ये थाने बाणगंगा, लसूडिय़ा, विजयनगर, खजराना, राजेंद्रनगर, भंवरकुआं, एरोड्रम, एमआईजी, राऊ, कनाडिया,परदेसीपुरा में दर्ज हुए हैं। इन सभी थानों में इस साल एक हजार से अधिक केस दर्ज हुए हैं, जबकि बाकी के स्थानों में 500 से 700 केस दर्ज हुए है।
दो नए थाने का है प्रस्ताव-एडिश्नल कमिश्नर
इस संबंध में डीआईजी मनीष कपूरिया का कहना है कि पंढऱीनाथ थाना संवेदनश्ीाल है और यहां पुलिस की लगातार निगरानी रहती है। इसके अलावा यह व्यापारिक क्षेत्र हो गया है, वहीं यहां के कई बदमाश खजराना और दूसरे क्षेत्रों में चले गए है। ये प्रमुख कारण यहां सब से कम अपराध के हो सकते है। वहीं उन्होने कहां कि व्यवसायिक क्षेत्र के ज्यादातर थानों में अपराध कम हुए हंै, वहीं उन्होंने कहा कि बाणगंगा और लसूडिय़ा थाने में अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने इन थानों को तोडक़र नए थाने बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। जल्द ही ये दो नए थाने सुपर कॉरिडोर और महालक्ष्मी के नाम से अस्तित्व में होंगे, जिसके बाद यहां भी अपराधों पर नियंत्रण में आसानी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved