img-fluid

LPG Cylinder Price Today : फिर लगा महंगाई का झटका, एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा

February 15, 2021

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्‍ली (Delli) के लोगों को महंगाई का झटका लगा है। दिल्ली में 14.2 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। जबकि नई कीमत आज सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद लागू होगी। यही नहीं, कीमत में इजाफा होने के बाद अब दिल्‍ली के लोगों को 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के लिए 769 रुपये अदा करने होंगे। इससे पहले दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत को 694 रुपये से बढ़ाकर 719 रुपये किया गया था। इसके अलावा दिसंबर 2020 में भी दिल्‍ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था। जबकि एक बार फिर 50 रुपये का बम दिल्‍ली के लोगों पर फूटा है।

गौरतलब है कि देश में एलपीजी गैसे सिलेंडर की कीमतों का निर्धारण सरकारी गैस व पेट्रोलियम उत्पाद करने वाली कंपनियां करती है। गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए के मूल्य बड़ी वजह हैं। सरकार लिस्टेड लाभार्थियों को गैस सब्सिडी की राशि, सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।

लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम प्रोडक्ट के दाम : साल 2021 में जनवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल की प्रति लीटर लागत मुंबई में 95.21 रुपए और दिल्ली में 88.73 रुपए हो चुकी है, वहीं डीजल की कीमत भी इन दोनों शहरों में क्रमशः 86.04 रुपए और 79.06 रुपए हो चुका है। गौरतलब है कि देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों की समीक्षा प्रतिदिन होती है, वहीं गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडरों (Non-subsidized LPG cylinders) की दरों की समीक्षा मासिक आधार पर की जाती है और कीमतों में होने वाले बदलाव को हर महीने के पहले दिन से लागू किया जाता है। इसमें राज्य सरकारों की अलग-अलग टैक्स के चलते भी अलग-अलग राज्यों में गैस सिलेंडर की कीमत अलग-अलग होती है।

दिसंबर से अब तक तीन बार बढ़े सिलेंडर के दाम : गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर से लेकर अब तक सिलेंडर के दाम में तीन बार बढ़ोतरी हो चुकी है। इससे पहले 4 फरवरी को भी नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 694 रुपए से बढ़ाकर 719 रुपए कर दिया गया था। अपने शहर में LPG गैस सिलेंडर की कीमतों को चेक करने के लिए https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जा सकते हैं। यहां सभी कंपनियों के गैस के दाम दिए गए हैं।

Share:

  • 15 मिनट ज्यादा काम करने पर भी मिलेगा Over Time, जानिए क्या खास है नए नियमों मे

    Mon Feb 15 , 2021
    नई दिल्ली । श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour) अगले वित्त वर्ष में नई श्रम संहिताओं (Labour Law) को लागू करने की तैयारी में है. सरकार इसे अंतिम रूप देने को लेकर काम कर रही है. नए नियम लागू होने के बाद देश के श्रम बाजार में सुधरे नियमों का नया दौर शुरू होगा. इसके साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved