img-fluid

MP : Reel में धुआं दिखाने के लिए कमरे में फैला दी LPG गैस, लाइट ऑन करते ही धमाके से दहली बिल्डिंग

March 09, 2025

ग्वालियर. रील (Reel) बनाने का जुनून लोगों पर इस कदर हावी है कि वह अपनी जान (Life) तक जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही मामला ग्वालियर (Gwalior) में सामने आया है. यहां रील बनाने के लिए धुआं (smoke) दिखाना था, जिसके लिए एलपीजी गैस (LPG gas) का रिसाव किया. इसके बाद जैसे ही लाइट ऑन की गई तो बड़ा धमाका हो गया. धमाके में एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.


जानकारी के अनुसार, यह घटनाक्रम ग्वालियर के गोला का मंदिर रोड पर स्थित द लिगेसी नाम की सात मंजिला इमारत में हुआ है. यहां रहने वाला अनिल जाट अपनी भाभी रंजना जाट के साथ फ्लैट में रील बना रहा था. रील में उसे धुआं दिखाना था, जिसके लिए कमरे में एलपीजी गैस का रिसाव कर दिया. रील शूट करने के लिए जैसे ही हैलोजन लाइट का स्विच ऑन किया तो अचानक कमरे में फैली गैस ने आग पकड़ ली और जोरदार धमाका हो गया.

धमाके के बाद पूरा फ्लैट क्षतिग्रस्त हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि फ्लैट में लगी लिफ्ट भी टूट गई और आसपास के फ्लैट की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा. इस हादसे में रील बना रहे अनिल जाट और रंजना जाट झुलस गए. हादसे के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पड़ोस के फ्लैट में रहने वाले लोग बचकर भागते नजर आ रहे हैं.

इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. इस मामले को लेकर ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि रील बनाने के प्रयास में एलपीजी गैस सिलेंडर का रिसाव किया गया था. इलेक्ट्रिक बोर्ड का स्विच ऑन करते ही धमाका हो गया. इस मामले में रंजना और अनिल दोनों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

SP ने कहा कि जो हादसा हुआ. उसकी जांच में मोबाइल फोन से ऐसे वीडियो और फोटो मिले हैं, जिसमें रंजना जाट सिलेंडर की गैस लीक करते हुए नजर आ रही है. वहां अनिल जाट वीडियो बना रहा था. रील बनाने के लिए यह सब किया था. इन दोनों की लापरवाही सामने आई है. अनिल ने बयान दिया है कि रात के वक्त गैस सिलेंडर लीक करके रील बनाने का प्रयास कर रहे थे.

Share:

  • पीएम मोदी से मिलना चाहती है कोलकाता रेप पीड़िता की मां, पूछा- न्याय कब मिलेगा?

    Sun Mar 9 , 2025
    नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल(West Bengal) में कोलकाता(Kolkata) के आरजी कर अस्पताल(RG Kar Hospital) में लेडी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या (Lady doctor raped and murdered)के मामले में पीड़िता की मां(mother of the victim) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)से मिलने की इच्छा जताई है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शोक संतप्त मां ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved