
मुम्बई। देश की बुनियादी ढांचा सुविधाएं खड़ी करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो (एल एण्ड टी) ने सोमवार को कहा कि उसकी निर्माण इकाई को घरेलू बाजार में विभिन्न कारोबार के लिए कई आर्डर प्राप्त हुए हैं।
एल एण्ड टी ने एक नियामकीय सूचना में सोमवार को कहा कि एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन की जल एवं उत्प्रवाही शोधन व्यवसाय को गुजरात सरकार के नर्मदा जल संसाधन, जलापूर्ति एवं कल्पसार विभाग से तापी- करजन पाइपलाइन लिंक सिंचाई योजना से फिर से आर्डर प्राप्त हुआ है।
कंपनी ने कहा कि इसके तहत गुजरात में सूरत और तापी जिले में 16,919 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए उकई जलाशाय से 14.2 घनमीटर प्रति सैंकंड पानी को पहुंचाना है।
एल एंड टी ने हलांकि इन आर्डर के बारे में पूरा ब्योरा तो नहीं दिया है, लेकिन यह कहा है कि ये आर्डर ‘‘महत्वपूर्ण’’ श्रेणी में आते हैं। अनुबंध के वर्गीकरण के मुताबिक आर्डर की कीमत 1,000 करोड़ रुपये से लेकर 2,500 करोड़ रुपये के दायरे में है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved