img-fluid

जिंदा है लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन – पाझा नेदुमारन का दावा

February 13, 2023


चेन्नई । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तंजावुर में (In Tanjavur) वर्ल्ड कॉन्फेडरेशन ऑफ तमिल्स के अध्यक्ष (President of World Confederation of Tamils) पाझा नेदुमारन (Pazha Nedumaran) ने दावा किया है (Claims) कि लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के प्रमुख (Chief) वेलुपिल्लई प्रभाकरन (Velupillai Prabhakaran) जिंदा हैं (Is Alive) ।


पाझा नेदुमारन ने मीडिया के सामने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे तमिल राष्ट्रीय नेता प्रभाकरन जिंदा हैं और वह ठीक हैं। मैं यह खुलासा प्रभाकरन के परिवार की सहमति से कर रहा हूं। उन्होंने कहा, जल्द ही, सही समय आने पर प्रभाकरण दुनिया के सामने आएंगे और तमिलों के बेहतर जीवन के लिए नई योजना की घोषणा करेंगे।

नेदुमारन ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस खबर से उन अटकलों पर विराम लगेगा, जो लिट्टे प्रमुख के बारे में फैलाई गई हैं। आगे कहा, आपको बता दें कि वह जल्द ही तमिल जाति की मुक्ति के लिए एक योजना की घोषणा करने वाले हैं। दुनिया के सभी तमिल लोगों को मिलकर उनका समर्थन करना चाहिए।

श्रीलंकाई सरकार के खिलाफ लंबे समय तक गोरिल्ला युद्ध लड़ने वाले वेलुपिल्लई प्रभाकरण किसी की नजर में आतंकवादी हैं, तो किसी के लिए स्वतंत्रता सेनानी और जननायक । तमिल राष्ट्रवादियों का एक गुट आज भी उन्हें एक महान योद्धा मानता है।

Share:

  • यह कहना गलत है कि 'ओम' और 'अल्लाह' एक ही हैं : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

    Mon Feb 13 , 2023
    बरेली । ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष (President of All India Muslim Jamaat) मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने कहा है कि यह कहना गलत है कि (It is Wrong to Say that) ‘ओम’ और ‘अल्लाह’ (‘Om’ and ‘Allah’)एक ही हैं (Are the Same) । मौलवी ने एक बयान में कहा कि इस्लाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved