img-fluid

446 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा लखनऊ-अयोध्या हाईवे, दिखेंगे रम मंदिर से जुडे चित्र

August 06, 2023

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से लेकर अयोध्या (Ayodhya) के बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) करीब 446 करोड़ रुपये खर्च करेगा। हाईवे (Highway) को इस तरह संवारा जाएगा कि यात्रा सुगम होने के साथ पूरा मार्ग राम के रंग में रंगा नजर आए। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर अयोध्या के ऐतिहासिक महत्व और राममंदिर से जुड़े प्रतीक भी लगाए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनएचएआई (NHAI) अधिकारियों का कहना है कि इसी महीने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सितंबर में काम शुरू कराने की तैयारी है। 2024 की शुरुआत में काम पूरा कराने का लक्ष्य है।


113 किमी लंबे लखनऊ-अयोध्या 4 लेन हाईवे (एनएच 27) को नए सिरे से बनाने के अलावा डिवाइडर और साइड पटरी को भी ठीक कराया जाएगा। लखनऊ से अयोध्या के बीच विशेष रूप से तैयार साइनेज भी लगाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि जनवरी के चौथे सप्ताह में नवनिर्मित राममंदिर परिसर में रामलला के दर्शन शुरू हो सकते हैं। इससे पहले ही हाईवे को ठीक करने का काम पूरा करना है। इसके लिए लिए पूरे काम को दो भागों में बांटा गया है।पैकेज-1 का काम लखनऊ से अयोध्या के बीच 60 किमी और पैकेज-2 का काम 53 किमी में कराया जाएगा। इसके लिए दो अलग-अलग कंपनियों को काम दिया जा सकता है। काम पूरा करने का समय भी अधिकतम छह महीने ठेकेदार कंपनी को दिया जाएगा। हाईवे संवरने के बाद लखनऊ के मटियारी से अयोध्या बाईपास को जोड़ने का काम होगा। अयोध्या बाईपास को छह लेन बनाने का काम एनएचएआई पहले ही शुरू करा चुका है।

Share:

  • जगदीश टाइटलर ने भीड़ को उकसाया, सिख विरोधी दंगे की जांच कर रही CBI ने किया खुलासा

    Sun Aug 6 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । 1984 के सिख (Sikh) विरोधी (anti) दंगे की जांच (Test) कर रही सीबीआई (CBI) ने अपनी चार्जशीट (charge sheet) में कई खुलासे (revelations) किए हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने दिल्ली में गुरुद्वारा पुल बंगश के पास सिखों को मारने के लिए भीड़ को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved