img-fluid

लखनऊ : लैंडिंग के दौरान सउदी एयरलाइंस के विमान में आई खराबी, पहिए से निकलते दिखी चिंगारी, जानें फिर…

June 16, 2025

लखनऊ . लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर सऊदी एयरलाइंस (Saudi Airlines) के एक विमान में लैंडिंग (landing) के दौरान तकनीकी खराबी आ गई. विमान के पहिए से चिंगारी और धुआं (sparks and smoke) निकलने लगा. ​​इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

जानकारी के मुताबिक, 250 हज यात्रियों को लेकर जा रहे सऊदी एयरलाइंस के विमान में रविवार सुबह लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई. पहिए से चिंगारी और धुआं निकलटे देख पायलट ने विमान को रोककर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया.


इसके बाद विमान को पीछे धकेला गया और टैक्सी-वे पर ले जाया गया, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. एयरपोर्ट की फायर टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और फोम और पानी का उपयोग करके 20 मिनट के भीतर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया.

सऊदी एयरलाइंस का विमान एसवी-3112 शनिवार को रात 10:45 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से रवाना हुआ था और रविवार को सुबह 6:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, लैंडिंग के बाद बाएं पहिये से धुआं और चिंगारी निकलती देखी गई और इंजीनियरों ने इस समस्या को ठीक करने का काम किया. हालांकि, उस रात 9:30 बजे तक तकनीकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया था.

पायलट ने हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक लीकेज के कारण हुई समस्या के बावजूद विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करने में कामयाबी हासिल की. इस घटना से अफरा-तफरी मच गई और सूत्रों ने संकेत दिया कि अगर यह टेकऑफ़ के दौरान हुआ होता तो इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. सौभाग्य से, पायलट की त्वरित सूझबूझ ने किसी भी बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. उड़ान में कोई दुर्घटना नहीं हुई.

Share:

  • 'डॉन 3' में एंट्री के सवाल पर कृति सेनन ने दिया बड़ा हिंट

    Mon Jun 16 , 2025
    मुंबई: साल 2023 में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने फिल्म ‘डॉन 3’ (Don 3) की अनाउंसमेंट (Announced) की थी, जिसकी शूटिंग (Shooting) पिछले साल से शुरू होने वाली थी. हालांकि, कई वजहों से फिल्म की शुरुआत में काफी वक्त लग गया. डॉन के तीसरे पार्ट में लीड रोल में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नजर आने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved