लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8 साल के मासूम को ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर के पति ने तालिबानी सजा दी है. पाठ याद न कर पाने के चलते बच्चे को टीचर के बेरहम पति ने तार से बांधकर डंडे से जमकर पीटा. मामला परिजनों तक पहुंचा. थाने में शिकायत हुई तो अब मासूम बच्चे पर कहर बरपाने वाला जल्लाद सलाखों के पीछे है.
पीठ पर पड़े निशान
पीठ पर डंडे के निशान. रोते बिलखते मां-बाप 8 साल के मासूम बच्चे पर हुई बेरहमी की गवाही दे रहे हैं. मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मालपुर मोहल्ले का है जहां कक्षा एक में पढ़ाई करने वाला बच्चा पड़ोस में ही ट्यूशन पढ़ाने वाले दंपत्ति के घर अपनी बहन के साथ ट्यूशन जाता था.
महिला पढ़ाती थी बच्चे को ट्यूशन
8 साल के बच्चे को महिला पढ़ाती थी लेकिन दूसरे बच्चों को उसका पति सचिन गुप्ता ट्यूशन देता था. बताया जा रहा है कि मासूम अपना होमवर्क पूरा करके नहीं गया था, पाठ याद नहीं था जिस पर ट्यूशन वाली टीचर के पति सचिन गुप्ता ने बच्चे पर बेरहमी की सारी इंतहा पारकर तालिबानी सजा दी.
आरोपी गिरफ्तार
पहले सचिन गुप्ता ने प्लास्टिक के तार से बच्चे के हाथ बांधे और फिर उसको डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. बच्चे को डंडे से इतना पीटा गया कि उसकी पीठ पर आए निशान आज भी स्याह पड़े हैं. बच्चे के साथ हुई मारपीट की जानकारी घरवालों को हुई तो घरवालों ने ठाकुरगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी. मां-बाप के साथ थाने पहुंचे बच्चे ने जब आप बीती बताई तो पुलिस ने भी सचिन गुप्ता को गिरफ्तार करने में देर नहीं की.
बच्चे को बेरहमी से पीटा
पुलिस का कहना है कि आरोपी सचिन गुप्ता अपनी पत्नी के साथ आसपास के मोहल्ले के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है. 8 साल के बच्चे को सचिन गुप्ता की पत्नी ट्यूशन पढ़ाती थी. होमवर्क न करने के चलते जब सचिन की पत्नी बच्चे पर गुस्सा हो रही थी तो उसी बीच सचिन ने मासूम को बुलाकर बेरहमी से पीट दिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved