img-fluid

लग्जरी कार खरीददारों में EV का हो रहा मोहभंग, पारंपरिक इंजन वाले वाहनों की बढ़ रही मांग

January 04, 2026

नई दिल्ली। देश में जीएसटी बदलावों (GST Change) का असर ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) में साफ दिख रहा है। दरअसल लग्जरी कार (Car) खरीददारों में ईवी गाड़ियों (EV Vehicles) का मोहभंग हो रहा है और लोग फिर से पारंपरिक इंजन वाली गाड़ियों को खरीद रहे हैं। इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार, जीएसटी 2.0 के दौर में लग्जरी कार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में तीन फीसदी की गिरावट आई है। इसकी वजह टोटल कोस्ट ऑफ ऑनरशिप को बताया जा रहा है।


गाड़ियों के बड़े बाजार में भी पारंपरिक इंजन यानी इंटरनल कम्बशन इंजन की खरीद बढ़ रही है, लेकिन लग्जरी वाहनों में ये बदलाव ज्यादा देखा जा रहा है। बीते साल सितंबर में जीएसटी की दरों में बदलाव हुआ है। इस बदलाव के तहत 1200 सीसी से कम और 4000 एमएम से कम लंबी पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी गाड़ियों और 1500 सीसी की डीजल गाड़ियों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ 1200 सीसी से ज्यादा और 4000 एमएम से लंबी गाड़ियों पर जीएसटी 15-22 प्रतिशत के बीच रखा गया है।

Share:

  • CM स्टालिन की बड़ी सौगात, राशन कार्ड धारकों को ₹3000 नकद; उपहार सेट का भी एलान

    Sun Jan 4 , 2026
    चेन्नई। पोंगल पर्व (Pongal Festival) से पहले तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार ने राज्य के लाखों परिवारों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (CM MK Stalin) ने चावल राशन कार्ड (Ration Card) धारकों को 3,000 रुपये की नकद सहायता देने की घोषणा की है। यह लाभ श्रीलंकाई तमिल पुनर्वास शिविरों में रहने वाले परिवारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved