
इंदौर। नगर निगम ने अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने का अभियान शुरू किया। सभी 19 झोनों, 85 वार्डों में घर-घर निगम अमला पहुंच रहा है और दो दिन में ही 1392 कनेक्शनों को वैध किया गया और 42 लाख 25 हजार 800 रुपए की राशि भी हासिल कर ली। एकमुश्त सेटलमेंट के जरिए निगम ने अवैध नल कनेक्शनधारियों को यह मौका दिया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त हर्षिका सिंह ने इन अवैध नल कनेक्शनों को वैध करवाने का यह अभियान शुरू करवाया, जिसमें 50 फीसदी राशि लेकर कनेक्शनों को वैध किया जा रहा है।
इसके लिए झोनवार दल बनाए गए हैं। इस पूरे मामले को देख रहे अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के मुताबिक शुरुआती दो दिनों में इस अभियान का अच्छा प्रतिफल मिला है और 1392 कनेक्शनों को वैध करते हुए 42 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा करवाई गई। इसमें झोन क्र.8 में सर्वाधिक 174, तो झोन क्र. 10 में 132, झोन 7 में 110 और झोन 11 में 108 कनेक्शनों को वैध किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved