img-fluid

अमेरिका के फाइटर जेट F-35 के इंजन में भी लगे मेड इन चाइना पार्ट्स, कंपनी की बड़ी मुसीबत

September 08, 2022

वाशिंगटन। अमेरिकी वायुसेना (us Air Force) अपने स्टील्थ फाइटर जेट एफ-35 (F-35) से पीछा छुड़ाना चाहती है, क्योंकि इसके इंजन पार्ट में चाइनिज मटेरियल (chinese material) का इस्तेमाल किया गया है। एयरक्राफ्ट मेकर लॉकहीड मार्टिन (aircraft maker lockheed martin) ने इस बात की जानकारी दी।

आपको बता दें कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय- पेंटागन ने कंपनी से नए एफ-35 जेट्स की डिलीवरी लेने पर रोक लगा दी है। बताया गया है कि एफ-35 के इंजन में जो मैग्नेट लगा था, उसमें चीन के अनाधिकृत पदार्थों का इस्तेमाल हुआ है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय और कंपनी दोनों ने इसकी पुष्टि की है।



इस बारे में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रसेल गोएमाएर के मुताबिक, रक्षा सौदों की प्रबंधन एजेंसी ने 19 अगस्त को एफ-35 कार्यक्रम को देख रहे विभाग को बताया था कि एफ-35 फाइटर जेट्स के टर्बोमशीन पंप्स में जो मैग्नेट्स इस्तेमाल हुए हैं, उनके कुछ पुर्जे चीन में बने हैं। इसके बाद ही मंत्रालय ने एफ-35 की डिलीवरी स्वीकार करने पर रोक लगा दी है। यहां तक कि कंपनी को चेतावनी भी जारी की गई है।

एक रिपोर्ट्स के अनुसार जहां एफ-35 का पूरा डिजाइन लॉकहीड मार्टिन कंपनी तैयार करती है, वहीं इसकी टर्बोमशीन को तैयार करने का जिम्मा हनीवेल नाम की कंपनी को दिया गया है। पिछले महीने के आखिर में हनीवेल को जानकारी दी गई कि उसकी टर्बोमशीन के सप्लायर्स चीन से मंगाए गए अनाधिकृत पदार्थों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि एहतियात के तौर पर फिलहाल एफ-35 को लेने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, यह भी कहा गया है कि मैग्नेट में चीन के किसी पदार्थ के इस्तेमाल से संवेदनशील जानकारी पर कोई खतरा नहीं है। न ही मौजूदा समय में इस्तेमाल हो रहे एफ-35 की गुणवत्ता या सुरक्षा पर कोई चिंता है। पेंटागन और लॉकहीड दोनों ने ही कहा है कि वे इंजन में लगने वाली टर्बोमशीन के लिए किसी और स्रोत से उपकरण मंगाएंगे।

Share:

  • प्रसार भारती के CEO बोले- दूरदर्शन और आकाशवाणी सबसे विश्वसनीय मीडिया, टीआरपी से मतलब नहीं

    Thu Sep 8 , 2022
    नई दिल्ली। प्रसार भारती के सीईओ मयंक अग्रवाल ने कहा है कि दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो देश के सबसे विश्वसनीय मीडिया संस्थान हैं। हमारा लक्ष्य देश के विकास में योगदान करना है कि ना कि हाई व्यूअरशिप रेटिंग हासिल करना। प्रसार भारती के सीईओ ने इस बात को पुख्ता करने के लिए रॉयटर इंस्टीच्यूट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved