
डेस्क: बिहार (Bihar) में दूसरे चरण की 122 सीटों पर आज चुनाव प्रचार (Election Campaign) थम जाएगा. चुनावों के दौरान नेता एक-एक दिन में कई-कई सीटों पर सभाएं कर रहे हैं, जिस वजह से टाइम-मैनेजमेंट इन नेताओं के लिए सबसे जरूरी मुद्दा हो गया है. ज्यादातर स्टार प्रचारक हवाई रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी (Mukesh Sahni) ने रविवार को आरोप लगाया कि NDA सरकार बिहार में विपक्षी नेताओं के चुनाव प्रचार में रुकावट डालने के लिए जानबूझकर उनकी उड़ानों में देरी करवा रही है. मुकेश साहनी ने ‘वोट चोरी’ के आरोप को दोहराते हुए NDA सरकार पर विपक्ष को ‘प्रताड़ित’ करने और ‘लोकतंत्र को नष्ट’ करने का आरोप लगाया है.
साहनी ने कहा, “बीजेपी और NDA को उड़ानें जल्दी मिल जाती हैं, जबकि महागठबंधन के सदस्यों को व्यवस्थित रूप से ढाई-ढाई घंटे एयरपोर्ट पर बैठाया जाता है, ताकि हमारे कार्यक्रम रद्द हो जाएं. आज हमारे 3-4 कार्यक्रम इसी वजह से रद्द हो गए. विपक्ष को जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है, इस देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि अब जनता ही एकमात्र सहारा है जो स्थिति बदल सकती है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण गुरुवार को शांति के साथ पूरा हुआ, जिसमें 65.08 फीसद मतदाताओं ने हिस्सा लेकर एक रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया. शेष 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved