img-fluid

माधुरी दीक्षित ने ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के क्लैश पर किया रिएक्ट

October 27, 2024

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी. ट्रेलर में उनके किरदार की झलक देखने को मिल चुकी है. कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो दिवाली पर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश होने वाली है. अब इस मामले में माधुरी दीक्षित ने रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि अब सब कुछ ऑडियंस पर निर्भर करता है कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी है.

माधुरी दीक्षित ने बताया कि उनके करियर में भी ऐसा बॉक्स ऑफिस क्लैश हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पहले भी ऐसा हुआ है. दिल और बेटा, दो फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं. दोनों फिल्मों में बड़ी स्टार कास्ट थी और दोनों ने अच्छा परफॉर्म किया था, तो आप कुछ नहीं कह सकते. आखिरकार, यह ऑडियंस पर निर्भर करता है, उन्हें तय करना होता है कि उन्हें कौन सी फिल्म पसंद आई और वे कौन सी देखना चाहते हैं. आखिरी परीक्षा तो थिएटर में होती है और वहीं, सब कुछ तय होता है. हम सिर्फ यही उम्मीद कर सकते हैं कि हमारी फिल्म अच्छी हो और दर्शक उसे देखने आए.’


माधुरी दीक्षित ने आगे कहा, ‘यह भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है कि कौन सी चलेगी और कौन सी नहीं. लेकिन मुझे पता है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है. हम सभी ने बहुत मेहनत की है. हमने एक बहुत ही एंटरटेनिंग फिल्म बनाने की कोशिश की है और इस समय मेरी उम्मीद बस यही है कि ऑडियंस को यह फिल्म अच्छी लगे.’

गौरतलब है कि ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित के अलावा विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कलसेकर जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है और प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं. ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के मौके पर 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. उसी दिन अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज हो रही है.

Share:

  • छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP के बेटे ने किया सुसाइड, नस काटने के बाद काटा गला

    Sun Oct 27 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक मोहन शुक्ला (DGP Mohan Shukla) के बेटे (Son) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. कमला नगर स्थित निवास पर डीजीपी के बेटे ने पहले कलाई की नस काटी, जिसके बाद गले की नस काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved