img-fluid

अशोकनगर : डोंगरा गांव के जंगल में मिले दो नर कंकाल, पेड़ पर बंधे थे दो लाल कपड़े, जाने पूरा मामला

August 08, 2025

नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर जिले (Ashoknagar district) के डोंगरा गांव (Dongra village) के जंगलों (Forest) में दो नर कंकाल (Male Skeleton) मिले हैं। सहराई थाना क्षेत्र में पेड़ के नीचे जमीन पर दो कंकाल पड़े थे। पेड़ से दो लाल कपड़े भी बंधे हुए थे। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस देर रात मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार कपड़ों के आधार पर दोनों की पहचान बिजौरी गांव निवासी शिवलाल पिता भुल्ला आदिवासी (40) और रामचरण पिता फग्गा आदिवासी के रूप में की गई। 4 अगस्त को बहादुरपुर थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी।

18 जून को अचानक लापता हो गए थे दोनों
बताया जा रहा है कि दोनों बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गदूली गांव में मजदूरी का काम करते थे। वे 18 जून को दोनों अचानक लापता हो गए थे। जिस व्यक्ति के यहां काम करते थे, उसने उनके परिवार को उनके वहां से चले जाने की सूचना दी थी। परिवार के लोग इधर-उधर पता करते रहे लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।


वहीं, इस घटना की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, बवाल मच गया। गांव के 100 से ज्यादा लोग जंगलों में तलाश करने निकले। वे उस स्थान पर पहुंचे जहां शव पड़े हुए थे। इसके बाद ग्रामीण मुंगावली थाने गए और घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शिवपुरी या ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज में होगा पोस्टमार्टम
फिलहाल घटनास्थल को क्राइम सीन लगाकर बंद कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि ग्वालियर की एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉट की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की है। इनका पोस्टमार्टम शिवपुरी या ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज में करवाया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Share:

  • MP में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, 20 करोड़ की ठगी, ऐसे किया स्कैम

    Fri Aug 8 , 2025
    ग्वालियर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर चंबल संभाग (Gwalior Chambal Division) में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Life Jyoti Insurance Scheme) में बड़ा फर्जीवाड़ा (Scam) सामने आया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में करीब 20 करोड़ रुपये की लूट हुई है। ये कारनामा करने वाली पूरी एक गैंग है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved