img-fluid

मध्य प्रदेश में 29 कैदियों को रिहा करने का फैसला, अच्छे आचरण के चलते 15 नवंबर को आएंगे बाहर

October 14, 2025

डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh) ने 15 नवंबर को मनाए जाने वाले जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) के अवसर पर जेलों (Prisons) में बंद अच्छे आचरण वाले करीब 29 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी दी और बताया कि यह कदम राज्य की जेल सुधार नीति और सुधारात्मक पहल का हिस्सा है, ताकि अच्छे व्यवहार वाले कैदी समाज में लौटकर बेहतर तरीके से अपने जीवन को आगे बढ़ा सकें.


अधिकारियों ने दावा किया कि जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने वाले बिरसा मुंडा की जयंती पर जेल की सजा काट रहे कैदियों को अच्छे आचरण के आधार पर रिहा करना मध्यप्रदेश को देश का पहला राज्य बनाता है. इस साल यह पांचवां मौका है जब सरकार ऐसे कैदियों को रिहा कर रही है. एक सरकारी विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि चालू वर्ष में अब तक चार मौकों पर अच्छे आचरण वाले कैदियों को रिहा किया जा चुका है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार सुधार और पुनर्वास पर विशेष ध्यान दे रही है.

Share:

  • मिट्टी के दीये विक्रय कर से मुक्त रहेंगे, दीपावली पर्व पर विक्रय संबंधी विशेष दिशा-निर्देश जारी

    Tue Oct 14 , 2025
    इंदौर। दीपावली पर्व (Diwali Festival) के अवसर पर कुम्हारों (Potters) द्वारा पारंपरिक रूप से मिट्टी के दीये (Earthen Lamps) बनाकर बाजारों में विक्रय के लिए लाने की परंपरा को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा (Collector Shivam Verma) की पहल पर जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। एडीएम रोशन राय द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved