
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के घर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार ने फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना शाजापुर जिले के कलापीपाल तहसील के पोंचानेर की है। यहां मंत्री इंदर सिंह परमार की बहू सविता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मंगलवार शाम हुई घटना के बाद बुधवार सुबह शुजालपुर सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद सविता का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
राजपत्रित अफसर को मिली जांच
इस मामले में एडिशनल एसपी टी एस बघेल ने बताया की मामले की सूचना दर्ज कर शुरुआती जांच की जा रही है। बता दें की सविता का विवाह इंदर सिंह परमार के बेटे देवराज परमार से करीब तीन साल पहले हुआ था। बघेल ने बताया कि नौ विवाहिता की असामयिक मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मर्ग कायम कर (सूचना रिकॉर्ड में दर्ज कर) पोस्टमॉर्टम कराया गया है। राजपत्रित अधिकारी को इसकी जांच और विवेचना पर लगाया गया है, जो भी निष्कर्ष निकलता है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved