
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jitu Patwari) ने कहा कि राज्य में बढ़ते अपराध रोकने में (To stop the increasing Crime in the State) मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह नाकाम है (Madhya Pradesh Government has completely Failed) । जीतू पटवारी ने राज्य में बढ़ते महिला अपराध और अन्य अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार की ओर से महिला अपराध रोकने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार और मुख्यमंत्री ने कोई प्रयास नहीं किए हैं। राज्य में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा दुराचार की घटना हो रही है; हर रोज 21 बहनें इस वारदात का शिकार होती हैं। राज्य में सबसे ज्यादा अपहरण हो रहे हैं, मगर सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किए गए। राज्य में अधिकारियों का समूह तक नहीं बनाया गया और सामाजिक जन जागरण का भी अभियान नहीं चलाया गया। इतना ही नहीं, विपक्ष से भी संवाद नहीं किया गया। इसके अलावा मंत्रियों का भी कोई समूह नहीं बनाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने कभी कानून व्यवस्था को सुधारने का प्रयास नहीं किया। अगर उन्होंने कुछ किया है, तो वह सिर्फ प्रदर्शन किया है। उदाहरण के तौर पर, उनके सड़क पर भुट्टे खाने की चर्चा है। इससे पहले आए थे, लाठी घुमा रहे हैं, तलवार घुमा रहे हैं, और शिप्रा में डुबकी लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री को रील बनाने का शौक हो गया है।
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि एक आईटी पार्क को 10 लाख रुपए साल किराए पर दे दिया गया है, जबकि उसकी आमदनी पौने दो करोड़ रुपए माह की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने राज्य की बढ़ती बेरोजगारी और नशाखोरी का आरोप लगाते हुए कहा है कि आज का युवा नशाखोरी कर रहा है तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री मोहन यादव हैं।
वर्तमान में राज्य में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पी रही हैं; यह हमें तमगा मिला है। यह सब समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली भाजपा ने किया है। सबसे ज्यादा शराब की खपत देश में मध्य प्रदेश में है। बात ड्रग्स की की जाए तो इस मामले में मध्य प्रदेश ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। मध्य प्रदेश में जितना ड्रग्स का कारोबार हो रहा है उतना किसी दूसरे राज्य में नहीं हो रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved