img-fluid

ग्वालियर : भैंस के गोबर करने पर मालिक को जुर्माना, भरने पड़े 9000 रुपये

December 01, 2024

ग्‍वालियर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक भैंस (Buffalo) के गोबर (Cow dung) करने पर मालिक (Owner) को 9000 रुपए का जुर्माना (Fine) भरना पड़ा है। नगर निगम की टीम ने रास्ते पर गोबर पाए जाने पर भैंस को जब्त कर लिया। बाद में 9000 रुपए का जुर्माना चुकाने के बाद मालिक को भैंस लौटाई गई।

दरअसल, ग्वालियर में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहर में कई जगह पशुपालक रास्तों और सार्वजनिक जगहों पर पशु बांध देते हैं। इसको लेकर उन्हें सचेत किया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को सिरौल रोड के पास रास्ते पर एक भैंस पाई गई, जिसने वहां गोबर भी कर दिया।


नगर निगम की टीम ने रास्ते पर गोबर होने की वजह से भैंस को जब्त कर लिया गया। बाद में मालिक नंदकिशोर से जुर्माना वसूल किया गया। जुर्माना वसूल किए जाने के बाद ही उसे भैंस वापस किया गया। इससे पहले भी ग्वालियर नगर निगम ने पशु के रास्ते पर गोबर करने की वजह से भारी जुर्माना वसूल किया है। दिसंबर 2020 में भी एक भैंस मालिक से 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया था।

ग्वालियर नगर निगम की टीम ने भैंस मालिक के अलावा शहर में गंदगी फैलाने वाले कई और लोगों पर जुर्माना वसूला। टीम ने गुरुवार को अलग-अलग लोगों से कुल 32 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया।

Share:

  • America : एमबीए की पढ़ाई करने गए तेलांगना के भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

    Sun Dec 1 , 2024
    हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) के खम्मम जिले के रहने वाले एक युवक की अमेरिका (America) में एक गैस स्टेशन (Gas Station) पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक वहां पर काम करता था. मृतक की पहचान साई तेजा नुकारापु (22) के रूप में हुई है. इस घटना में मदद के लिए तेलुगु एसोसिएशन ऑफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved