img-fluid

टाइपिंग की चूक से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश में उलटफेर, बाप-बेटे की जमानत पर बवाल…

August 13, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के एक फैसले ने सबको हैरान कर दिया, जब एक टाइपिंग की छोटी सी चूक (Minor typing mistake) ने जमानत के खेल को ही पलट दिया। दरअसल, कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेज में एक हत्या के आरोपी, जिसकी जमानत खारिज हुई थी, और दूसरे, जिसकी जमानत मंजूर हुई थी, के नाम आपस में बदल गए। इस गलती ने कोर्टरूम में हलचल मचा दी और मामला तब और रोचक हो गया, जब पता चला कि जमानत के लिए अर्जी देने वाले कोई और नहीं, बल्कि एक बाप-बेटे की जोड़ी थी।


पिता और पुत्र की कहानी
यह अनोखा मामला विदिशा के ट्योंदा का है, जहां पिछले साल 5 जुलाई को दुकानदार प्रकाश पाल की लिंचिंग के शक में हलके और उनके बेटे अशोक को गिरफ्तार किया गया था। हलके को 8 जुलाई और अशोक को 10 जुलाई को हिरासत में लिया गया। कोर्ट के फैसले में हलके को जमानत मिलने की बात लिखी गई, जबकि अशोक को जेल में ही रहना था। लेकिन टाइपिंग की गलती ने इस फैसले को उलट-पुलट कर दिया।

जमानत पर हुआ बवाल
हलके के वकील अमीन खान ने गलत जानकारी के आधार पर जमानत बांड दाखिल कर दिया। जेल प्रशासन को भी हलके को रिहा करने का आदेश मिल गया। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी। कोर्ट के कर्मचारियों ने जल्द ही इस भूल को पकड़ लिया और हलके के वकील को सूचित किया कि दस्तावेज में गड़बड़ हो गई थी।

नया आदेश जारी
8 अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे, ग्वालियर बेंच के जस्टिस राजेश कुमार गुप्ता ने गलत छपे आदेश को वापस लिया। सोमवार को दोबारा सुनवाई के दौरान जज ने साफ किया कि यह सब एक टाइपिंग त्रुटि की वजह से हुआ। इसके बाद एक ताजा और अंतिम आदेश जारी किया गया, जिसमें सही जानकारी के साथ हलके और अशोक की जमानत की स्थिति स्पष्ट की गई।

Share:

  • Amid tariff tensions, PM Modi-Trump may meet next month, will go to America for UNGA summit

    Wed Aug 13 , 2025
    New Delhi. Prime Minister Narendra Modi may visit America next month, where he will attend the United Nations General Assembly (UNGA) meeting to be held in New York City. During this, a plan is being made to meet President Donald Trump and discuss business related issues. This potential meeting is considered important amid the recent […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved