
देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) में दिन-ब-दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बीती रात कुछ चोरों ने सिविल लाइंस स्थित डिप्टी कलेक्टर के घर को अपना निशाना बनाया, लेकिन घर में चोरों को चुराने लायक कुछ भी नहीं मिला तो बदमाश चोर डिप्टी कलेक्टर (deputy collector) के नाम एक चिट्ठी लिखकर छोड़ गए और उसमें लिखा, ”जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर.”
दरअसल, यह चोर डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ (Deputy Collector Trilochan Gaur) के देवास की सिविल लाइंस स्थित शासकीय घर पर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. त्रिलोचन गौड़ वर्तमान में देवास जिले के खातेगांव एसडीएम(SDM) हैं और करीब 15 दिन से अपने देवास स्थित घर नहीं आए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved