
इंदौर। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग प्रदेश की विरासतों और पर्यटन स्थलों को विदेशों तक पहुंचने के लिए नए प्रयास कर रहा है। तैयार नए टीवी कमर्शियल (टीवीसी) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। इसे मशहूर सितार वादक अनुष्का शंकर के साथ शूट किया गया है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी दो और नए टीवीसी लॉन्च किए जाएंगे।
विभाग प्रदेश को बड़े स्तर पर और दुनिया के पर्यटन नक्शे पर पहचान दिलाने के लिए प्रदेश की विरासतों को बड़े नामों के साथ दिखा रहा है। सितार वादक पं रविशंकर की बेटी सितार वादक अनुष्का शंकर के साथ ही इसमें पंकज त्रिपाठी का नाम भी जुड़ा है। विभाग 3 नए टीवीसी के साथ प्रदेश का नाम करने के लिए तैयार हैं। बीते साल अनुष्का शंकर के साथ पूरे प्रदेश के कुछ मशहूर हेरिटेज स्थानों पर शूट किया गया है।
इसमें इंदौर के पास गुलावट भी शामिल है। इंदौर की ही प्रोडक्शन कंपनी ने इसे शूट किया था। इस अंतरराष्ट्रीय टीवीसी में ओरछा, चंदेरी, खजुराहो, चित्रकूट, मैहर, रीवा, पन्ना, मांडू, महेश्वर, ओंकारेश्वर और इंदौर के गुलावट के अलावा कुछ अन्य स्थान भी शामिल किए गए हैं। इन स्थानों के मशहूर किलों के अलावा झरने, जंगल को कैमरे में कैद किया है। इस पूरे 20 दिन के शूट में अनुष्का शंकर भी शामिल हुई हैं। कई स्थानों पर वह सितार वादन करते हुए, तो कई स्थानों पर गीत गाते हुए नजर आएंगी। इसे विदेशों में होने वाले फेस्टिवल में लॉन्च किया जाएगा।
दो नए टीवीसी भी तैयार
एमपी टूरिज्म बोर्ड की एएमडी बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि अनुष्का शंकर वाले टीवीसी को बड़े स्तर पर ले जाने की तैयारी है। इसके अलावा दो और नए टीवीसी भी तैयार हैं, जो भोपाल में होने वाले एमपीटीएम में अक्टूबर में लॉन्च किए जाएंगे। सोशल मीडिया के जरिए भी हम प्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार में लगे हैं। बड़े स्तर पर होने जा रहे एमपीटीएम में विदेशी मीडिया के अलावा सौ इंटरनेशनल बॉयर्स के आने की तैयारी है।
‘मोह लिया रे…’ में पंकज त्रिपाठी
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने मध्यप्रदेश के 69वें स्थापना दिवस पर टीवी कमर्शियल (टीवीसी) ‘मोह लिया रे…’ लांच किया था, जिसमें पंकज त्रिपाठी हैं। इसमें प्रदेश की 13 प्रमुख जगह शामिल थी। विभाग पर कई स्थान शामिल न करने के आरोप भी लगे थे। फिर इसी साल फरवरी में नया टीवीसी ‘स्वागतम बड़ा…’ लॉन्च किया। इसमें सांची, महाकालेश्वर उज्जैन, कूनो, मोगलीलैंड, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, इंदौर की गेर और जनजातीय चित्रकला दिखाई गई। इससे पहले 2023 में एमपी की माया, 2018 में तक तक, 2016 में एमपी में दिल हुआ बच्चे सा, 2013 में रंग है मलंग है, 2010 में एमपी अजब है सबसे गजब है, 2008 में हिंदुस्तान का दिल और 2006 में तिल देखो ताड़ देखो, हिंदुस्तान का दिल देखो एमपी टूरिज्म के टीवीसी में शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved