img-fluid

मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने जारी की एडवाइजरी, कल बकरीद, सडक़ों पर नमाज न पढऩे की अपील भी जारी

June 06, 2025

  • कुर्बानी की जगह को भी चारों तरफ से ढंकने और आवश्यक दवाइयों के छिडक़ाव के दिए निर्देश

इंदौर। बकरीद को लेकर सोशल मीडिया पर इस बार भी कई तरह की सलाह दी जा रही है। साथ ही कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद-फरोख्त तो जारी है, वहीं ईद की विशेष नमाज भी मस्जिदों में अता की जाएगी। वहीं मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड ने अवश्य एक अच्छी पहल करते हुए सडक़ों पर नमाज अता करने से बचने की सलाह दी और कहा कि ईद की नमाज ईदगाह के अंदर एवं मस्जिद परिसर में ही पढ़ी जाए। कुर्बानी की जगह को भी चारों तरफ से कवर करने और आवश्यक दवाइयों के छिडक़ाव के भी निर्देश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने उक्त एडवाइजरी जारी की है।

दुनियाभर में बकरीद पर लाखों की संख्या में बकरों की कुर्बानी दी जाती है और इंदौर में भी बकरीद की तैयारी जोर-शोर से जारी है। मुस्लिम क्षेत्रों में हलचल है और बकरीद की तैयारी भी बाजारों में की जा रही है। वैसे तो ईद-उल-अजहा इस्लामी कैलेंडर के अंतिम महीने जिलहिज्जा की 10वीं तारीख को मनाया जाता है। इस साल देश में ईद-उल-अजहा का पर्व 7 जून को मनाया जाएगा और सुबह की खास नमाज अता की जाएगी और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने के साथ कुर्बानी भी देंगे।


वहीं मध्यप्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड का कहना है कि प्रदेशभर में मस्जिदें, कब्रिस्तान, दरगाह, मजारात, ईदगाह, कर्बला और मदरसा स्कूल के रूप में लगभग 15 हजार वक्फ संपत्तियां पंजीकृत हैं और ईद-उल-अजहा इस्लाम के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने इस अवसर पर सभी कलेक्टरों से भी इस त्योहार को सफल बनाने के लिए जारी की गई एडवाइजरी का सख्ती से पालन कराने का अनुरोध किया है, जिसमें कुर्बानी की जगह को चारों तरफ से दीवार या टीन शेड से बंद करने और आवश्यक दवाइयों के छिडक़ाव के साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। साथ ही अपील की कि कुर्बानी के लिए चयनित स्थानों पर ही कुर्बानी की जाए और प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें और सडक़ों पर भी नमाज अता करने से बचें।

Share:

  • इन्दौर शहर अध्यक्ष पद को लेकर दावेदारों की कतार हुई लंबी

    Fri Jun 6 , 2025
    इंदौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा इंदौर शहर के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक के सामने कांग्रेस की गुटबाजी भारी रही। पर्यवेक्षक से मिलने गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को ही अध्यक्ष पद के लिए सबसे योग्य और प्रभावी बताया। पंजाब के सांसद गुरजीतसिंह ओजाल ने कल कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में विधानसभा क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved