img-fluid

मध्य प्रदेश अब एक लाख बेड संख्या बढ़ाकर निपटेगा कोरोना से

April 09, 2021

भोपाल। मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि हमने 1 लाख तक बेड की संख्या (Number of beds up to 1 lakh) बढ़ाने का फैसला किया है। इनमें से कुछ कोविड केयर (Covid Care)  होंगे। हर जिले में कम से कम एक कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) होंगे। सरकार प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) से भी बेड ले रही है। इस दौरान प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) की ताकत को भी इस्तेमाल में लाया जाएगा। प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) का कोई संकट नहीं है।

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि ऑक्सीजन को जारी रखने के लिए मैंने गुजरात और केंद्र सरकार से बात की है। भिलाई (छत्तीसगढ़) से हमें अतिरिक्त ऑक्सीजन की आपूर्ति मिलने लगी है, हमने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) से चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि कल हमने इंजेक्शन (रेमेडिसविर) खरीदने का फैसला किया था, जिसकी कमी है। दवा खरीद के लिए एक प्रणाली बनाई गई है। हम इसे जहां भी जरूरत होगी, उपलब्ध कराएंगे। दवाओं की कमी न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।

ज्ञात हो कि एमपी में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन शहरों के लिए जहां कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है, संकट के दौरान एमजीएमटी समूह की बैठक के बाद उचित कार्रवाई करेगा। साथ ही बताया कि बड़े शहरों में कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे।

सप्ताह में पांच दिन खुलेंगे सरकारी कार्यालय
शिवराज चौहान ने कहा कि मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन लगाने की नहीं रही है। उधर, बुधवार को एमपी सरकार ने आदेश जारी किया था कि समस्त नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा। वहीं प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा। अब सप्ताह में पांच दिन सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। बता दें कि इससे पहले प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वीकेंड लॉकडाउन का एलान भी किया था।

 

Share:

  • कोरोना संक्रमण: RTPCR जांच पर उठ रहे सवाल

    Fri Apr 9 , 2021
    नई दिल्‍ली। एंटीजन से अधिक प्रामाणिक मानी जाने वाली रीयल टाइम पालीमरेज चेन रियेक्शन (RTPCR) जांच अब कोरोना के बदलते स्वरूप के चलते यह भी दूसरे नंबर पर आ गई है। यही वजह है कि यह जांच कोरोना संक्रमण को ठीक तरह से नहीं पकड़ पा रही है, जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि एंटीजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved